शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल में कॉलेज छात्रा प्रिया मेहरा हत्याकांड की गुत्थी सुलझ गई है। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी तुषार को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार आरोपी तुषार भोपाल के बाहर फरारी काट रहा था। ट्रेन से वापस भोपाल लौट रहा था इसी दौरान ट्रैक कर उसे दबोच लिया गया।   

READ MORE: महिला की अर्धनग्न लाश मिलने से सनसनी: गला घोंटकर हत्या की आशंका, ठिकाने लगाने नहर में फेंका शव 

जानकारी के अनुसार, यह मामला चुनाभट्टी थाना क्षेत्र का है, जहां प्रिया नाम की युवती की घर की छत से गिराकर हत्या कर दी गई थीआरोपी तुषार ने पहले मृतिका के साथ मारपीट की और फिर घर की छत से नीचे फेंक दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई। शुरुआत में इसे हादसा बताया जा रहा था, लेकिन जांच में हत्या का खुलासा हुआ। आरोपी ने घटना के बाद युवती को अस्पताल पहुंचाया था, लेकिन वहां से फरार हो गया था।

READ MORE: Exclusive: इंदौर निगम गौशाला में मौतों का सच! बाबा का सनसनीखेज दावा- रोज 10-12 गायों की हो रही मौत

पुलिस की जांच में पता चला कि तुषार भोपाल के बाहर फरार था, लेकिन वह ट्रेन से वापस भोपाल लौट आया था। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन, सीसीटीवी और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर उसकी ट्रैकिंग की और शहर में ही उसे धर दबोचा। प्रिया के परिजनों ने पहले ही हत्या का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया था, जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया। आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 (हत्या) सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज है। पुलिस पूछताछ में मौत से जुड़े और भी खुलासे होने की उम्मीद है। यह घटना एक बार फिर युवतियों की सुरक्षा और रिश्तों में हो रही हिंसा पर सवाल खड़े करती है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H