लुधियाना। नेशनल हाईवे पर स्थित देश के सबसे महंगे लाडोवाल टोल प्लाजा पर कौमी इंसाफ मोर्चा के सदस्यों ने बंदी सिख कैदियों की रिहाई न करने के विरोध में धरना लगाकर केंद्र और पंजाब सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान मोर्चे के सदस्यों ने दोपहर 12 से सायं 4 बजे तक टोल प्लाजा को पूरी तरह से टोल फ्री कर दिया गया और 4 घंटे तक टोल प्लाजा से गुजरने वाले किसी भी वाहन चालक से टोल फीस नहीं वसूल करने दी।
कौमी इंसाफ मोर्चा के सदस्यों ने बताया कि जेल में पिछले 30-35 सालों से बंदी सिख कैदियों को केंद्र सरकार जान बूझकर रिहा नहीं कर रही है और पंजाब सरकार द्वारा उन सिख बंदी कैदियों को रिहा करने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव नहीं डाला जा रहा है।

इस अवसर पर मोर्चे के सदस्यों ने बंदी सिखों के पोस्टर हाथ में लेकर नैशनल हाईवे के पर खड़े होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। धरने की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन ने टोल प्लाजा पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी व मौके पर एसीपी वेस्ट जितेंद्र पाल सिंह, थाना लाडोवाल प्रभारी गुरशिंदर कौर, थाना सराभा नगर प्रभारी सहित भारी पुलिस कर्मचारी टोल प्लाजा पर पहुंचे।
- छू कर निकल गई मौत… गन्ने से लदी ट्रॉली कार के ऊपर पलटी, उड़ गए परखच्चे, बाल-बाल बचा ड्राइवर
- पिछोर को मिला तहसील का दर्जा: पूजा यादव बनी तहसीलदार, विधानसभा बढ़ाए जाने के संकेत
- यूपी में स्टार्टअप्स को लगातार मिल रही उड़ान, एक माह के भीतर 106 नए स्टार्टअप को मिली मान्यता
- अवारा पशु बन रहे काल : सड़क पर अचानक आ गया छुट्टा पशु, बाइक सवार युवक हुआ अनियंत्रित, हादसे का हुआ शिकार, मौत
- मैला हो रहा मां नर्मदा का आंचल: नदी में मिल रहा नालों का गंदा पानी, कांग्रेस ने वीडियो जारी कर कहा- करोड़ों का एसटीपी प्लांट बंद; कई घाट नहाने लायक भी नहीं

