रोहित कश्यप, मुंगेली। जिला अस्पताल मुंगेली में आखिरकार 15 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद सिटी स्कैन मशीन तो स्थापित कर दिया गया है, और उसे संचालित करने के लिए विशेषज्ञ चिकित्सक की नियुक्ति भी कर दी गई है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग की उदासीन और लचर व्यवस्था के चलते अब तक आम जनता को इस अत्यंत महत्वपूर्ण सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है. यह स्थिति जिले के नागरिकों के लिए गंभीर चिंता का विषय बनती जा रही है.
यह भी पढ़ें : खास खबर: रायपुर प्रेस क्लब चुनाव के लिए मतदान जारी, क्लब के बाहर गहमागहमी का माहौल, प्रदेश भर की निगाहें टिकी…
जिला बनने के डेढ़ दशक बाद अस्पताल को सिटी स्कैन जैसी बुनियादी और आवश्यक सुविधा मिलना अपने आप में सवाल खड़े करता है. इससे भी ज्यादा चिंताजनक यह है कि तमाम तैयारियों के बावजूद मशीन का अब तक संचालन शुरू नहीं हो पाया है. नतीजतन, मरीजों को मजबूरी में निजी अस्पतालों का रुख करना पड़ रहा है, जहां उन्हें जांच के लिए जरूरत से कहीं अधिक रकम चुकानी पड़ रही है.

इस अव्यवस्था की मार सिर्फ आम नागरिकों तक सीमित नहीं है. सड़क दुर्घटना, आपराधिक विवाद या सिर में गंभीर चोट के मामलों में पुलिस को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे मामलों में मरीजों को मुंगेली से करीब 50 किलोमीटर दूर बिलासपुर स्थित सिम्स रेफर किया जा रहा है. जिसमें पुलिस का भी समय बर्बाद होता है. कई बार यह दूरी इमरजेंसी केस में जानलेवा साबित हो रही है, और समय पर इलाज न मिल पाने के कारण मरीजों की हालत बिगड़ जाती है.
इसके बावजूद जिला अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधाएं बदहाल होना स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करता है. अब जिले की जनता मांग कर रही है कि सिटी स्कैन मशीन को तत्काल प्रभाव से शुरू किया जाए, ताकि मरीजों को समय पर जांच और उपचार मिल सके और उन्हें अनावश्यक रूप से बाहर रेफर न किया जाए. साथ ही, स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी तय कर लापरवाही पर ठोस कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा न बने.
इस संबंध में डीपीएम गिरीश कुर्रे का कहना है कि सिविल सर्जन द्वारा इसी सप्ताह सीटी स्कैन मशीन और कक्ष के भवन विकास कार्यो का हैंड ओवर लिया गया है । प्रारंभिक रूप से इसी सप्ताह से जिला अस्पताल मुंगेली में सीटी स्कैन सेवायें प्रारंभ कर ली जाएंगी। सीटी स्कैन के प्रारंभिक सेवायें प्रदाय करने में कोई समस्या नहीं आने पर लोकार्पण संबंधी औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी। आमजन को यथाशीघ्र सीटी स्कैन सेवाएं मिल सके यह स्वास्थ्य विभाग की पहली प्राथमिकता है ।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


