पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का श्री अकाल तख्त साहिब के सामने पेश होने का समय बदल दिया गया है। श्री अकाल तख्त साहिब की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि वह 15 जनवरी को सुबह 10 बजे की जगह शाम को साढ़े 4 बजे आएं।
दरअसल सीएम मान ने कहा था कि 15 जनवरी को ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अमृतसर में प्रोग्राम है। क्योंकि उन्हें श्री अकाल तख्त साहिब के सामने पेश होना है, इसलिए वह वहां पर नहीं जा पाएंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए टाइम बदलने का फैसला लिया गया है।

सीएम मान ने बातचीत लाइव टेलीकास्ट की अपील की थी
बता दें कि सीएम भगवंत मान ने कहा था कि वह नंगे पैर श्री अकाल तख्त साहिब पर जाएंगे। उन्होंने जत्थेदार से विनती भी की थी कि जब वह सबूतों समेत गोलक का हिसाब-किताब दें तो इस पूरे मामले का लाइव टेलीकास्ट कराया जाए। हालांकि इसको लेकर अभी जत्थेदार की तरफ से इसको लेकर कोई बयान जारी नहीं किया गया है। अब देखना है कि यह लाइव होगा कि नहीं।
- 100 दिनों तक चुप्पी साधने वाले बयान पर चिराग ने तेजस्वी को दी यह सलाह, कांग्रेस विधायकों को लेकर भी दिया बड़ा बयान
- आधी रात घर की बंजी घंटी, बेटा समझकर मां ने खोला दरवाजा, अकेला देख दोस्त की बिगड़ी नियत, कुंडी लगाकर पूरी रात…
- राजधानी में 24 घंटे के भीतर दो बड़ी उठाईगिरी, व्यापारी की कार का शीशा तोड़कर लाखों रुपये पार, वारदात CCTV में कैद
- बिहार की परीक्षा नीति से 200 निजी ऑनलाइन सेंटरों का अस्तित्व खतरे में, संघ ने मुख्यमंत्री से समान अवसर की अपील
- बुझ गया घर का इकलौता चिराग : नहर किनारे खेलते समय गड्ढे में गिरा बच्चा, ढाई साल के मासूम की मौत


