चंडीगढ़। चंडीगढ़ में भयानक ठंडी को देखते हुए स्कूलों में छुट्टियां बढ़ा दी गई है। इससे बच्चों को बड़ी राहत मिलेगी। अब स्कूल 17 जनवरी तक बंद रहेंगे, इससे पहले छुट्टियां 13 जनवरी तक बढ़ाई गई थीं। शिक्षा विभाग ने साफ किया है कि बच्चों की सेहत और सुरक्षा सबसे पहले है।
जानकारी सामने आई है कि पंजाब में लोहड़ी के त्योहार के मौके पर पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में राज्य के स्कूलों में छुट्टियां और बढ़ाई जा सकती हैं। मौसम विभाग के अनुसार 17 और 18 जनवरी को कई जगहों पर बारिश होने की संभावना है।

ठंड और घने कोहरे को देखते हुए मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी की है। विभाग ने शहर के लोगों को ठंड और घने कोहरे से बचाव की सलाह दी है। मौसम विभाग के मुताबिक चंडीगढ़ में 3 दिन से घने कोहरे के अलावा कड़ाके की ठंड के साथ पाले का भी सामना करना पड़ेगा। 15 जनवरी तक रात का तापमान 5 डिग्री से कम रह सकता है।
- ईरान में हालात बेकाबू : कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन जारी, अब तक 2000 लोगों की मौत
- मधुबनी में बाल विवाह का प्रयास नाकाम, गुजरात का युवक गिरफ्तार, 40 हजार में तय हुई थी नाबालिग की शादी
- लाइव स्ट्रीमिंग के दुरुपयोग पर एमपी हाईकोर्ट सख्त: यूट्यूब और इंस्टाग्राम को आपत्तिजनक यूआरएल हटाने के निर्देश, 48 घंटे की दी मोहलत
- पन्ना में ‘जहरीला’ संग्राम: बोतल में ‘सीवेज’ भरकर CMO दफ्तर पहुंचे पार्षद! बोले- आप पी कर बताए ये पानी
- बिहार के इस जिले में एक साथ 150 कौओं की मौत से सनसनी, वन विभाग ने शुरू की जांच-पड़ताल


