सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स (CAF) की भर्ती प्रक्रिया में शामिल वेटिंग लिस्ट के अभ्यर्थी एक बार फिर अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर सड़क पर उतर आए हैं। इन अभ्यर्थियों का कहना है कि वर्ष 2018 में भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बावजूद अब तक उनकी वेटिंग लिस्ट क्लियर नहीं की गई है, जिससे उनका भविष्य अधर में लटका हुआ है।


वेटिंग लिस्ट में शामिल अभ्यर्थी बीते कई महीनों से लगातार शासन प्रशासन का ध्यान अपनी मांगों की ओर दिलाने का प्रयास कर रहे हैं। अभ्यर्थियों के अनुसार वे 22 दिसंबर से धरने पर बैठे हैं, लेकिन अब तक उनकी मांगों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। इसी वजह से नाराज अभ्यर्थी गृहमंत्री विजय शर्मा के बंगले के बाहर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हुए हैं।
प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि उन्होंने कई बार ज्ञापन सौंपे, अधिकारियों से मुलाकात की और शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखी, लेकिन उनकी समस्याओं को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। उनका कहना है कि नियमानुसार अब तक वेटिंग लिस्ट क्लियर हो जानी चाहिए थी और उन्हें नियुक्ति मिल जानी चाहिए थी।
धरने में केवल अभ्यर्थी ही नहीं, बल्कि उनके परिजन भी शामिल हैं। परिवारजनों का कहना है कि लंबे समय से इंतजार और अनिश्चितता के कारण अभ्यर्थियों पर मानसिक और आर्थिक दबाव बढ़ता जा रहा है। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि सरकार जल्द से जल्द वेटिंग लिस्ट को क्लियर कर पात्र अभ्यर्थियों को नियुक्ति दे, ताकि वर्षों से चले आ रहे उनके इंतजार का अंत हो सके।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


