गोरखपुर महोत्सव कार्यक्रम स्थल पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया है. भीड़ के बेकाबू होने के बाद हालात काबू में करने के लिए ये कार्रवाई की गई है. पुलिस की कार्रवाई के बीच मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम जारी रहा. इसी दौरान मंच पर भोजपुरी कलाकार पवन सिंह के जन्मदिन के अवसर पर केक काटा गया.

इस दौरान कार्यक्रम में सांसद रवि किशन शुक्ला भी मंच पर मौजूद रहे. एक ओर पुलिस भीड़ को नियंत्रित करती दिखी, तो दूसरी ओर मंच पर चल रहे समारोह ने महोत्सव के दौरान अलग-अलग दृश्य प्रस्तुत किए. कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लोगों के बीच यह घटनाक्रम चर्चा का विषय बनी रही.

इसे भी पढ़ें : 3 दिवसीय गोरखपुर महोत्सव का आगाज, मंच पर रवि किशन की गर्मजोशी से झूमे लोग, पवन सिंह ने भी किया मनोरंजन

बता दें कि गोरखपुर महोत्सव का आगाज मंगलवार से हो चुका है. तीन दिनों तक रामगढ़ताल के किनारे संस्कृति और आध्यात्म का संगम दिखने को मिलेगा. गोरखपुर महोत्सव में इस बार लोक संस्कृति के साथ विज्ञान प्रदर्शनी को भी प्रमुखता से दिया गया है.