राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थित भाजपा के सीनियर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के घर में बुधवार सुबह आग लगने की घटना सामने आई है। यह घटना लुटियंस जोन के 21 मदर टेरेसा क्रिसेंट रोड स्थित उनके सरकारी आवास पर हुई। सूचना के अनुसार, सुबह लगभग 8:05 बजे दमकल विभाग को आग लगने की खबर मिली। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग कोठी नंबर 2 में लगी थी, लेकिन मौके पर जांच के बाद पता चला कि आग कोठी नंबर 21, यानी रविशंकर प्रसाद के निवास स्थान पर लगी थी। दमकल और सुरक्षा टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने के लिए प्रयास जारी हैं। फिलहाल आग लगने का कारण और किसी प्रकार की हताहत की जानकारी सामने नहीं आई है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भाजपा के सीनियर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के सरकारी आवास में बुधवार सुबह आग लगने की घटना हुई। यह आग लुटियंस जोन के 21 मदर टेरेसा क्रिसेंट रोड स्थित उनके निवास पर लगी। सूचना के अनुसार, आग घर के एक कमरे में रखे बेड में लगी थी। कमरे से उठती लपटें देख तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कुछ ही समय में आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।
सूचना के अनुसार, आग घर के एक कमरे में रखे बेड से शुरू हुई थी। गनीमत यह रही कि उस समय कमरे में कोई मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया। सुबह 8:05 बजे कॉल मिलने के बाद दमकल की तीन गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं। प्रारंभ में एड्रेस को लेकर थोड़ी असमंजस की स्थिति बनी थी, लेकिन दमकल टीम ने जल्द ही सही लोकेशन (कोठी नंबर 21) का पता लगाया और आग को पूरी तरह बुझा दिया। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी या इसके पीछे कोई और कारण था। दमकल विभाग और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


