अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली। जिले के नेशनल हाइवे पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। सवारी वाहन का इंतजार कर रहे दो युवकों को एक अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
घटना सैयदराजा थाना क्षेत्र के नौबतपुर इलाके में स्थित नेशनल हाइवे-19 पर हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों युवक सड़क किनारे खड़े होकर सवारी वाहन का इंतजार कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया।
READ MORE: Sambhal Violence: कोर्ट का बड़ा आदेश, एएसपी अनुज चौधरी समेत 12 पुलिसकर्मियों पर दर्ज होगा केस
एक युवक की हालत गंभीर
हादसे में अमित यादव (निवासी दहला, दुर्गावती, बिहार) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि शेरू यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है।
READ MORE: यूपी में मौसम की डबल मार, सर्दी के बीच बारिश का अलर्ट, बर्फीली हवाओं ने किया बुरा हाल
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, वहीं क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहनों को लेकर लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


