लुधियाना। पंजाब के कोर्ट को लगातार बम से उड़ाने की धमकी मिल रही है। लुधियाना जिला कचहरी को बुधवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली। यह धमकी ईमेल के जरिए दी गई है, जिसके बाद से इलाके में दहशत का माहौल बन गया। मेल मिलते ही सतर्क हुई बार एसोसिएशन के प्रधान ने सभी वकीलों को संदेश भेजकर चैंबर न पहुंचने की अपील की।
परिसर में सर्च अभियान शुरू
आपको बता दे कि इसके पहले 23 दिसंबर 2021 को लुधियाना जिला कचहरी में हुए बम ब्लास्ट में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हुए थे। यही कारण है कि इस बार धमकी मिलने के बाद सभी घबरा गए हैं। मेल मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत जिला कचहरी परिसर में सर्च अभियान शुरू कर दिया। सुरक्षा बल हर आने-जाने वाले व्यक्ति की सघन तलाशी ले रहे हैं। पुलिस अधिकारी फिलहाल मामले पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं, लेकिन सर्च ऑपरेशन जारी रहने की पुष्टि की गई है।
पुलिस के साथ-साथ आईटी विभाग की टीम भी सक्रिय हो गई है। जिस ईमेल आईडी से धमकी भेजी गई है, उसे ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है और हर पहलू से जांच की जा रही है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी पंजाब के सभी जिलों की कचहरियों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं, जिसके चलते लुधियाना कचहरी में मॉक ड्रिल भी कराई गई थी।
- समस्तीपुर जंक्शन हादसा में एजेंसी पर फाइन, सीनियर सेक्शन इंजीनियर निलंबित, रेलवे बोर्ड ने मांगी रिपोर्ट
- Yajur Fibres IPO Listing: आईपीओ के लिए रेड लाइन बड़ी संकट, कंपनी को हर लॉट पर 33,400 का झटका
- मध्य प्रदेश से कौन तीन नेता जाएंगे राज्यसभा ? अप्रैल-मई में होंगे चुनाव, बीजेपी-कांग्रेस में दावेदारों की लंबी सूची, एक क्लिक में देखें
- शिरोमणि कमेटी व अकाली दल को बदनाम करने की साजिश : राजू खन्ना
- Victory Electric Vehicles IPO: कंपनी और इनवेस्टर्स को तगड़ा झटका, नहीं भर पाया आईपीओ, जानिए लोवर सर्किट की वजह


