Vedanta Share Price को लेकर स्टॉक मार्केट में जोरदार हलचल देखने को मिली.  माइनिंग कंपनी Vedanta Limited के स्टॉक में 14 जनवरी को BSE पर मजबूत बढ़त के साथ खुले. दिन के कारोबार में करीब 3.5 प्रतिशत उछाल ( Vedanta Limited ) के साथ 659.55 के स्तर तक पहुंच गए. यह लेवल स्टॉक के लिए 52-week high माना जा रहा है, जिसने इनवेस्टर्स का ध्यान फिर से इस शेयर पर खींच लिया है.

 Vedanta Share Price Update News

नया टारगेट प्राइस शेयर ( Vedanta Share Price) के पिछले बंद भाव से 26 प्रतिशत ज्यादा है. नुवामा ने अपने नोट में लिखा है कि वेदांता 5 अलग-अलग एंटिटीज में डीमर्जर के लिए कानूनी मंजूरी पाने के आखिरी चरण में है. इससे शेयरधारकों के लिए वैल्यू अनलॉक होगी. 

 Vedanta Share Price Update: कमोडिटी की मजबूत कीमतें, लागत में कमी, और वॉल्यूम ग्रोथ से निवेशकों के निवेश का नजरिया ( Vedanta Limited ) और मजबूत होता है. NCLT (नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल) की मुंबई बेंच ने वेदांता के डीमर्जर को 9 जनवरी 2026 को मंजूरी दे दी.

 Vedanta Share Price Latest Update News

ब्रोकरेज ने वेदांता के लिए वित्त वर्ष 2027 के लिए EBITDA अनुमान को 17% और वित्त वर्ष 2028 के लिए 8% बढ़ा दिया है. नुवामा के नोट में कहा गया है कि कमोडिटी की ( Vedanta Limited ) ऊंची कीमतें वेदांता के EBITDA को वित्त वर्ष 2025-2028 के दौरान 20% की कंपाउंडेड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) से बढ़ने में मदद करेंगी.

 Vedanta Share Price Update: वेदांता का मार्केट कैप ₹2.57 लाख करोड़ से ज्यादा है. शेयर की फेस वैल्यू ₹1 है. शेयर एक साल में 50 प्रतिशत और एक महीने में 20% से ज्यादा ( Vedanta Limited ) मजबूत हुआ है. 2 साल में कीमत 140% चढ़ी है. 

कंपनी में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 56.38 प्रतिशत हिस्सेदारी थी. शेयर को ट्रैक करने वाले 14 एनालिस्ट ( Vedanta Limited ) में से 10 ने “बाय” रेटिंग दी है. बाकी 4 ने “होल्ड” की सिफारिश की है.

 Vedanta Share Price Update: जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में वेदांता का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 37.9 प्रतिशत घटकर 3479 करोड़ रुपये रह गया. एक साल पहले मुनाफा ₹5603 करोड़ था. 

 Vedanta Share Price Update: कुल इनकम ₹40464 करोड़ हो गई, जो सितंबर 2024 तिमाही में ₹38934 करोड़ थी. वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू ₹74295 करोड़ ( Vedanta Limited ) और शुद्ध मुनाफा ₹17928 करोड़ रहा था.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H