Yajur Fibres IPO Listing: यजुर फाइबर्स, फ्लैक्स, जूट और हेम्प जैसे फाइबर्स की प्रोसेसिंग और मैन्युफैक्चरिंग का काम करती है. इसके स्टॉक आज BSE SME पर काफी डिस्काउंट पर लिस्ट हुए. IPO को निवेशकों (Yajur Fibres IPO Listing) से अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला. यह कुल मिलाकर सिर्फ 1.33 गुना सब्सक्राइब हुआ, जिसमें मुख्य रूप से रिटेल निवेशकों का योगदान था.

Yajur Fibres IPO Listing Update: IPO में शेयर ₹174 प्रति शेयर पर जारी किए गए थे. आज, वे BSE SME पर ₹139.20 पर लिस्ट हुए, जिसका  (Yajur Fibres IPO Listing) मतलब है कि IPO निवेशकों को लिस्टिंग पर कोई फायदा नहीं हुआ. इसके बजाय, लिस्टिंग पर उनकी पूंजी 20% कम हो गई. शेयर की कीमत लगातार गिरने से IPO निवेशकों को और नुकसान हुआ.

Yajur Fibres IPO Listing को लेकर डिटेल जानिए 

Yajur Fibres IPO Listing Update News: स्टॉक ₹132.25 (यजुर फाइबर्स शेयर प्राइस) पर लोअर सर्किट पर पहुंच गया, जिसका मतलब है कि IPO निवेशकों को अब 23.99% का नुकसान हुआ है. लॉट साइज 800 शेयर था, इसलिए IPO निवेशकों को प्रति लॉट ₹33,400 का नुकसान हुआ.

यजुर फाइबर्स IPO से मिले पैसे का इस्तेमाल कैसे किया जाएगा?

Yajur Fibres IPO Listing Update News: यजुर फाइबर्स का ₹120 करोड़ का IPO 7-9 जनवरी तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. IPO को निवेशकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला और यह कुल मिलाकर 1.33 गुना सब्सक्राइब हुआ.

Yajur Fibres IPO Listing Update News: क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए आरक्षित हिस्सा 1.03 गुना (एंकर निवेशकों को छोड़कर) सब्सक्राइब हुआ. नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) का हिस्सा 0.91 गुना सब्सक्राइब हुआ.

रिटेल निवेशक का हिस्सा 1.51 गुना सब्सक्राइब हुआ. IPO में ₹10 फेस वैल्यू वाले 69.20 लाख नए शेयर जारी किए गए. इन शेयरों से जुटाए गए फंड में से, ₹11.93 करोड़ का इस्तेमाल मौजूदा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट (IPO Listing Update) में शेड बनाने और डाइंग और ब्लीचिंग प्रोसेसिंग मशीनरी खरीदने के लिए किया जाएगा.

प्रोडक्शन कैपेसिटी बढ़ाई जा सके. 48.00 करोड़ का निवेश इसकी सब्सिडियरी यशोदा लिनन यार्न में एक ग्रीनफील्ड यूनिट स्थापित करने में किया जाएगा. 36.00 करोड़ का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल (IPO Listing Update) की जरूरतों के लिए किया जाएगा. बाकी फंड का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.

यजुर फाइबर्स के बारे में- Yajur Fibres IPO Listing

Yajur Fibres IPO Listing Update News: 1980 में स्थापित, यजुर फाइबर्स फ्लैक्स, जूट और हेम्प जैसे फाइबर्स की प्रोसेसिंग और मैन्युफैक्चरिंग का काम करती है. इसकी प्रोडक्शन कैपेसिटी (IPO Listing Update)  प्रति माह 300 टन से अधिक है. 

इसकी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी पश्चिम बंगाल के जूट हब में, जगन्नाथपुर, फुलेश्वर, उलुबेरिया, हावड़ा में स्थित है. इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में फ्लैक्स यार्न, जूट यार्न, कॉटनइज़्ड फ्लैक्स फाइबर, कॉटनइज़्ड जूट फाइबर और कॉटनइज़्ड हेम्प फाइबर शामिल हैं.

कंपनी की फाइनेंशियल हालत मजबूत- Yajur Fibres IPO Listing

कंपनी की फाइनेंशियल हालत लगातार मज़बूत हुई है. FY2023 में, इसने ₹3.55 करोड़ का नेट प्रॉफ़िट दर्ज किया, जो अगले फाइनेंशियल ईयर 2024 में बढ़कर ₹4.27 करोड़ हो गया और FY2025 में ₹11.68 करोड़ हो गया. इस दौरान, कंपनी की कुल इनकम 51% से ज़्यादा की कंपाउंडेड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) से बढ़कर ₹141.99 करोड़ हो गई.

मौजूदा फाइनेंशियल ईयर 2026 में, अप्रैल-नवंबर 2025 की अवधि के लिए, कंपनी ने पहले ही ₹7.12 करोड़ का नेट प्रॉफ़िट और ₹69.99 करोड़ की कुल इनकम हासिल कर ली है. नवंबर 2025 के आखिर (IPO Listing Update)  तक कंपनी पर कुल ₹73.59 करोड़ का कर्ज़ था, जबकि इसके रिज़र्व और सरप्लस ₹40.56 करोड़ थे.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H