विकास कुमार/सहरसा। जिले के बलवाहाट थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह अपराधियों ने एक बिस्किट विक्रेता को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना करुआ मंदिर के समीप की है, जहां दो अज्ञात बदमाशों ने पहले 500 रुपये की लूट की और फिर विक्रेता पर फायरिंग कर फरार हो गए।
गांव-गांव घूमकर बेचता था बिस्किट
घायल की पहचान सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सिटानाबाद उत्तरी पंचायत निवासी 50 वर्षीय मो. मुजाहिद के रूप में हुई है। मुजाहिद रोज की तरह बुधवार सुबह भी बलवाहाट इलाके के गांवों में बिस्किट बेचने निकले थे। इसी दौरान करुआ मंदिर के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और पैसे की मांग की।
पैसे देने के बावजूद मारी गोली
मुजाहिद ने बदमाशों को 500 रुपये दे दिए, लेकिन इसके बावजूद अपराधियों ने उन पर गोली चला दी। गोली दोनों जांघ में लगी, जिससे वह मौके पर ही गिर पड़े।
पुलिस ने खोखा किया बरामद
स्थानीय लोगों की सूचना पर बलवाहाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को सहरसा सदर अस्पताल में भर्ती कराया। थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया गया है। मामले की जांच की जा रही है और अपराधियों की तलाश जारी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


