दिल्ली. देश में इन दिनों संवैधानिक संस्थाओं को अजीबो गरीब दिन देखने पड़ रहे हैं. देश में ऐसा कुछ हो रहा है जो आज से पहले कभी भी नहीं हुआ. ताजा उदाहरण पश्चिम बंगाल का है.
पश्चिम बंगाल में राज्यपाल और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच छत्तीस का आंकड़ा है. दोनों एक दूसरे को कतई पसंद नहीं करते हैं. अब राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है.
राज्यपाल ने एक ट्वीट में कहा कि ममता बनर्जी ने उनके बारे में कहा कि ‘तू चीज बड़ी है मस्त मस्त’ . उन्होंने अपने ट्वीट में एक बंगाली अखबार की खबर शेयर की. जिसमें दावा किया गया है कि मुख्यमंत्री ने राज्यपाल का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा और उन पर इशारा करते हुए बॉलीवुड फिल्म का गाना गाया, ‘तू चीज बड़ी है मस्त मस्त’. गाया. राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रति उनके मन में बहुत सम्मान है. इसलिए वे इस बारे में कोई औऱ टिप्पणी नहीं करेंगे.