कुंदन कुमार, पटना। अपनी बहु चर्चित दही चूड़ा भोज कार्यक्रम में छोटे भाई और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नहीं आने पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने बड़ी बात कह दी है। तेज प्रताप यादव ने कहा कि उनको जयचंद घेरा होगा, इसलिए वह नहीं आए। मैं रात में नौ बजे तक उनका इंतजार करूंगा।

दरअसल जनशक्ति जनता दल के प्रमुख तेज प्रताप यादव ने बुधवार को मकर संक्रांति के मौके पर अपने आवास पर दही चूड़ा भोज का आयोजन किया था। इस आयोजन को लेकर के तेज प्रताप यादव ने पक्ष और विपक्ष के तमाम नेताओं को उनके घर और ऑफिस में जाकर के आमंत्रित किया था।

आयोजन में तेज प्रताप यादव के पिता लालू प्रसाद, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस, जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता और बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी के अलावा तेज प्रताप यादव के मामा पूर्व सांसद साधु यादव उनके एक और मामा प्रभुनाथ यादव समेत कई अन्य लोग आए। लेकिन तेजस्वी यादव नहीं पहुंचे। तेजस्वी के नहीं आने के बाद ही तेज प्रताप यादव ने यह बातें कही।

मीडिया से रूबरू होते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि वह थोड़ा देरी तक सोते हैं। मैं नौ बजे रात तक तेजस्वी यादव का इंतजार करूंगा। उन्होंने मीडिया से कहा कि मीडिया, तेजस्वी यादव से यह सवाल पूछ सकता है कि उनको आने का मन है या नहीं? हमने उनको आमंत्रित किया था। तेज प्रताप ने कहा कि उनकी माताजी नहीं आईं लेकिन पिताजी आए. माता-पिता सबका आशीर्वाद उनके साथ है।

पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव में चुनाव लड़ने के सवाल पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि वह ममता बनर्जी के साथ में नहीं बल्कि खिलाफ में चुनाव लड़ेंगे. ममता बनर्जी अभी जयचंद के गिरोह में है। मैं चुनाव लड़ा था मैं हार गया। आदमी अगर लगातार जीत रहा है तो हार भी सकता है। उनका यह भी कहना था कि उनका हर जगह से ऑफर आता है लेकिन स्वीकार करना या नहीं स्वीकार करना उनके ऊपर है। जहां कहीं भी उनको जाना होगा सबसे पहले मीडिया को जानकारी देंगे।

हमारी पार्टी असली है। तभी मेरे पिताजी मुझे आशीर्वाद देने आए थे। उन्होंने यह भी कहा कि यह दूसरे लोगों पर है कि वह मुझे मंत्री बनाते हैं या नहीं। जब मेरे पिता सांसद थे, उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री बनने की इच्छा है सबके मन में होता है कि वह जिम्मेदारी लें। जब भी ऐसा कुछ होगा तो मीडिया को सूचित कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- ‘NDA में तेज प्रताप यादव का स्वागत है…’, मकर संक्रांति पर जदयू नेताओं के दावों ने मचाई सियासी हलचल