पटना। सिटी के खाजेकलां थाना क्षेत्र में तीन दिनों से लापता बालू कारोबारी पंकज कुमार (30) का शव गंगा नदी से बरामद किया गया है। पुलिस ने टेढ़ी घाट से शव को निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। शव पर कई जगह धारदार हथियार से हमला किए जाने के निशान मिले हैं, जिससे मामला स्पष्ट रूप से हत्या का प्रतीत हो रहा है।

दोस्तों पर पहले से था शक

मृतक के पिता विजय राय ने पंकज के लापता होने के बाद ही उसके तीन दोस्तों पर हत्या कर शव को गंगा में फेंकने का आरोप लगाया था। पिता की शिकायत पर पुलिस ने संदिग्ध दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें आरोपियों ने हत्या की बात स्वीकार कर ली।

सर्च ऑपरेशन में मिली सफलता

आरोपियों की स्वीकारोक्ति के आधार पर पुलिस ने बुधवार दोपहर से गंगा नदी में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया। काफी मशक्कत के बाद टेढ़ी घाट से पंकज कुमार का शव बरामद किया गया।

हत्या के कारण की जांच जारी

खाजेकलां थाना प्रभारी विद्यानंद वर्मा ने बताया कि हत्या के पीछे की वजह की गहन जांच की जा रही है। सभी पहलुओं की छानबीन के बाद जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

गिट्टी-बालू का करते थे कारोबार

पंकज कुमार टेढ़ी घाट के निवासी थे और गिट्टी-बालू के कारोबार से जुड़े हुए थे। 12 जनवरी की रात करीब 8 बजे एक दोस्त के फोन आने के बाद वह घर से निकले थे, जिसके बाद से वह लापता थे।