सीकर। राजस्थान के सीकर जिले में बुधवार शाम दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जयपुर-बीकानेर हाईवे पर फतेहपुर के हरसवा गांव के पास ट्रक और कार की आमने-सामने भिड़ंत में 6 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा शाम करीब 4 बजे हुआ.

टक्कर इतनी भीषण थी कि अर्टिगा कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई और उसमें सवार लोग वाहन में फंस गए. हादसे के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों और घायलों को बाहर निकाला. सभी घायलों को फतेहपुर के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत के चलते उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
मोड़ पर कार से बिगड़ा संतुलन
डीएसपी अरविंद कुमार जाट ने बताया कि फतेहपुर सदर थाना क्षेत्र में अर्टिगा कार और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर हुई. मोड़ पर कार का संतुलन बिगड़ गया और सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गई. हादसे के बाद क्षतिग्रस्त कार को क्रेन की मदद से हटाकर हाईवे पर यातायात बहाल कराया गया.
अंतिम संस्कार से लौट रहा था परिवार
थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि कार में सवार लोग लक्ष्मणगढ़ (सीकर) से फतेहपुर अपने घर लौट रहे थे, जबकि ट्रक सीकर की ओर जा रहा था. मृतकों की पहचान संतोष (45) पत्नी सत्यनारायण, तुलसी देवी (45) पत्नी ललित, मोहिनी देवी (80) पत्नी महेश कुमार, इंदिरा (60) पुत्री महेश कुमार, आशा (60) पत्नी मुरारी और चंदा देवी (55) पत्नी सुरेंद्र के रूप में हुई है.
हादसे में घायल सोनू, वसीम और बरखा को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है. वसीम कार चला रहा था.
परिवार में मातम
मृतकों के परिजनों ने बताया कि लक्ष्मणगढ़ में रहने वाली उनकी बुआ का निधन हो गया था. परिवार के सदस्य सुबह करीब 11 बजे पांच गाड़ियों में अंतिम संस्कार में शामिल होने गए थे. दोपहर करीब 3:30 बजे सभी लोग वापस लौट रहे थे, इसी दौरान यह दर्दनाक हादसा हो गया. घटना के बाद पूरे परिवार और क्षेत्र में शोक का माहौल है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H


