अविनाश श्रीवास्तव, रोहतास। जिले के सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बैजला मिल के समीप ट्रक से राशन की कालाबाजारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दावा है कि उक्त ट्रक से जन वितरण प्रणाली की दुकानों के लिए आवंटित अनाज को कालाबाजारी के लिए चोरी छुपे उतारा जा रहा है। लल्लूराम डॉट कॉम इस वायरल वीडियो का पुष्टि नहीं करता है।

बैजला राइस मिल के समीप की घटना

दावा किया जा रहा है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बैजला मिल के समीप अक्सर रात के अंधेरे में ट्रक से अनाज के बोरों को उतार कर बाजारों में चोरी छुपे बेचा जाता है। चूंकि वायरल वीडियो भी बैजला राइस मिल के समीप का है, जो अब विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल यह पूरा खेल जिला आपूर्ति विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से होता है और गरीबों के हिस्से की अनाज को खुलेआम लूटा जाता है।

जन सुराज ने उठाई जांच की मांग

वहीं वायरल वीडियो को लेकर जन सुराज के कद्दावर नेता सह शिवसागर प्रखंड के उप प्रमुख विनय सिंह ने पूरे मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि बिना आपूर्ति विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से यह संभव नहीं है।

उनका साफ तौर पर कहना है कि बैजला राइस मिल के समीप उपेंद्र उर्फ माना सिंह द्वारा अपने गोदाम में कालाबाजारी हेतु राशन की बोरियां उतारी जा रही हैं। अगर प्रशासन उनके गोदाम में छापेमारी करें, तो कम से कम दस ट्रक सरकारी अनाज पकड़ा जा सकता है। यह भी बताया कि इस कालाबाजारी के कारण हीं गरीबों को कम अनाज मिल रहा है, इसलिए प्रशासन को तुरंत संज्ञान लेना चाहिए।

ये भी पढ़ें- ‘JJD में होगा राजद का विलय’, तेज प्रताप यादव का बड़ा बयान, जनशक्ति जनता दल को बताया लालू की असली पार्टी