अजय नीमा, उज्जैन। सुप्रसिद्ध पार्श्व गायक शंकर महादेवन मकर संक्रांति के पावन अवसर पर भगवान महाकाल के दर्शन किए। उन्होंने अपने बेटे के साथ बाबा महाकालेश्वर की पूजा-अर्चना की। इस दौरान वे भक्ती में लीन दिखाई दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि बाबा के दरबार में अपने बच्चों के साथ संगीत सेवा देना सबसे बड़ा सौभाग्य है।

फेमस सिंगर शंकर महादेवन अपने बेटों के साथ बुधवार को उज्जैन पहुंचें। जहां उन्होंने श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन किए। इस दौरान उनके दोनों बेटे सिद्धार्थ और शिवम भी मौजूद रहे। सभी ने भगवान महाकालेश्वर का आशीर्वाद लिया।

वहीं मंदिर प्रबंध समिति की ओर से उप प्रशासक सिम्मी यादव ने उनका स्वागत और सम्मान किया। महादेवन ने दर्शन पूजन के बाद मंदिर की व्यवस्थाओं की प्रशंसा की और कहा कि बाबा के दरबार में अपने बच्चों के साथ संगीत सेवा देना उनके लिए सबसे बड़ा सौभाग्य है। आपको बता दें कि शंकर महादेवन उज्जैन में आज से शुरू हो रहे भव्य ‘श्रीमहाकाल महोत्सव’ में प्रस्तुति देने के लिए आए हुए हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H