पटना। मकर संक्रांति के अवसर पर आज केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की ओर से भव्य दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत के बाद चिराग पासवान का पहला बड़ा सार्वजनिक कार्यक्रम है। भोज उनके पीर शहीद मार्ग-1, व्हीलर रोड स्थित प्रदेश कार्यालय में आयोजित होगा।
मुख्यमंत्री नीतीश समेत NDA नेताओं को आमंत्रण
दही-चूड़ा भोज के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित एनडीए के सभी प्रमुख नेताओं को आमंत्रण भेजा गया है। कार्यक्रम में बीजेपी, जेडीयू, हम और रालोपा के नेता, विधायक और सांसद शामिल होंगे। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा की मौजूदगी भी संभावित है।
पारंपरिक व्यंजन रहेंगे आकर्षण
भोज में दही-चूड़ा के साथ तिलकुट, तिल, पूड़ी-सब्जी सहित कई पारंपरिक व्यंजन परोसे जाएंगे। इस दौरान सत्ता पक्ष के शीर्ष नेताओं का जमावड़ा देखने को मिलेगा।
विधायक चेतन आनंद के आवास पर भी भोज
इसी क्रम में जदयू विधायक चेतन आनंद भी मकर संक्रांति पर दही-चूड़ा भोज का आयोजन कर रहे हैं। इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शामिल होने की संभावना है। आरजेडी छोड़कर जदयू में आए चेतन आनंद का यह पहला भोज है, जिसमें सीएम की मौजूदगी होगी।
पहले भी हुए थे आयोजन
गौरतलब है कि 14 जनवरी को तेज प्रताप यादव और पूर्व मंत्री रत्नेश सदा के आवास पर भी दही-चूड़ा भोज आयोजित हुआ था, जिसमें मुख्यमंत्री, राज्यपाल और एनडीए-जेडीयू के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए थे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


