UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में ठंड का सितम जारी है। शीतलहर और घने कोहरे के कारण आम जनों को परेशान कर दिया है। इसी बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अगले 24 से 48 घंटों में कोहर का सितम और बढ़ेगा। साथ ही आईएमडी ने अनुमान जताया है कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र 16 जनवरी को प्रभावित करेगा। जिसका असर उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिलेगा।

इन जिलों में छाया रहेगा कोहरा

मौसम जानकारों के मुताबिक आज पश्चिमी यूपी के कई जिलों में जीरो विजिबिलिटी वाला घना कोहरा छाया रहेगा। पूर्वी यूपी के कई जिलों में सुबह सवेरे 100 से 600 मीटर की दृश्यता वाला कोहरा छाएं रहने का (UP Weather Today) अनुमान है। जिसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। अगले 48 घण्टों के बाद यूपी के दोनों संभागों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे थोड़ा उछाल आ सकता है।

READ MORE: Magh Mela 2026: मकर संक्रांति पर दूसरा स्नान पर्व आज, 2 से ढाई करोड़ श्रद्धालुओं के आगमन का अनुमान

मौसम जानकारों के मुताबिक आज संभल, सिद्धार्थनगर, बिजनौर, बदायूं, सहारनपुर, पीलीभीत, रामपुर, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, लखीमपुर खीरी, बरेली, सीतापुर, मुजफ्फरनगर, बहराइच, कुशीनगर, श्रावस्ती, महाराजगंज और बलरामपुर जिले के आस-पास के इलाके में घना कोहरा छाया (UP Weather Today) रहेगा। हालांकि 16 जनवरी को 45 से ज्यादा जिलों में इसका कहर देखने को मिलेगा।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें