प्रमोद कुमार/कैमूर। भभुआ में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद परिजनों का आक्रोश फूट पड़ा। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए भभुआ के एकता चौक पर करीब दो घंटे तक सड़क जाम कर दिया। जाम के कारण यातायात पूरी तरह ठप हो गया।
बाइक से निकला, फिर मिली मौत की खबर
मृतक की पहचान विशाल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि विशाल रविवार देर शाम बाइक से कहीं जा रहा था। इसी दौरान उसकी मौत हो गई, जबकि बाइक पर साथ बैठा उसका साथी मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर परिजन शव को लेकर भभुआ सदर अस्पताल पहुंचे।
कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन
सोमवार को परिजन शव को एकता चौक पर रखकर सड़क जाम कर कार्रवाई की मांग करने लगे। करीब दो घंटे तक जाम रहा। सूचना मिलने पर भभुआ एसडीएम और एसडीपीओ मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया।
पिता ने लगाए गंभीर आरोप
मृतक के पिता राजकुमार चौरसिया ने इसे साजिश बताते हुए हत्या का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 में उनके एक अन्य बेटे की भी हत्या हुई थी, लेकिन तब भी उन्हें न्याय नहीं मिला।
प्रशासन और पुलिस का पक्ष
भभुआ एसडीएम अमित कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला सड़क दुर्घटना का प्रतीत हो रहा है। जांच जारी है और परिजनों को 25 हजार रुपये की मुआवजा राशि दी गई है। वहीं एसडीपीओ मनोरंजन भारती ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


