Milk and Turmeric Lip Mask Benefits: ठंड के मौसम में होंठों का फटना आम बात है. इसके साथ ही होंठों का काला पड़ना, ड्राई होना, डेड सेल्स जमना और दूसरी समस्याएं भी हो जाती हैं. ऐसे में होंठों की देखभाल के लिए औषधीय गुणों से भरपूर हल्दी और दूध से बना लिप मास्क बहुत फायदेमंद हो सकता है. इसमें मौजूद पोषक तत्व होंठों की कई समस्याओं से राहत देने में मदद करते हैं. आइए जानते हैं इसे बनाने और लगाने का सही तरीका.
Also Read This: सर्दियों में हाथ-पैर में होने लगते है छाले और सूजन? अपनाएं ये आसान घरेलू नुस्खे

हल्दी और दूध से लिप मास्क कैसे बनाएं?
सामग्री
- 1 चुटकी हल्दी
- 1 चम्मच कच्चा दूध या मलाईदार दूध
विधि
- एक छोटी कटोरी में दूध और हल्दी को अच्छी तरह मिला लें.
- इस मिश्रण को उंगलियों या कॉटन की मदद से होंठों पर लगाएं.
- 10 से 15 मिनट तक लगा रहने दें.
- अब हल्के हाथों से मसाज करते हुए गुनगुने पानी से धो लें.
- अंत में कोई अच्छा लिप बाम या नारियल तेल लगाएं.
- हफ्ते में 2 से 3 बार इसका इस्तेमाल करें.
Also Read This: खूबसूरत त्वचा के लिए खाएं फल, और पाएं नेचुरल ग्लो
हल्दी और दूध लिप मास्क के फायदे
होंठों का कालापन कम करता है: दूध में मौजूद लैक्टिक एसिड पिगमेंटेशन को हल्का करता है और होंठों का प्राकृतिक रंग निखारता है.
गुलाबी और मुलायम होंठ: हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो डल होंठों को हेल्दी और पिंक बनाने में मदद करते हैं.
Also Read This: Today’s Recipe: मटर की सैंडविच लगती है बहुत ही स्वादिष्ट, अब तक नहीं किया ट्राय तो जरूर बनाकर देखें, जानिए रेसिपी
ड्राई और फटे होंठों से राहत: दूध होंठों को गहराई से मॉइस्चराइज करता है, जिससे रूखापन कम होता है.
डेड स्किन हटाने में मददगार: यह लिप मास्क होंठों पर जमी मृत त्वचा को हटाकर उन्हें स्मूद बनाता है.
संक्रमण से बचाव: हल्दी के एंटी-बैक्टीरियल गुण होंठों को इंफेक्शन से बचाने में मदद करते हैं.
Also Read This: Almonds Benefits : बादाम छीलकर खाएं या बिना छीले? जानिए किस तरह खाना है ज्यादा फायदेमंद
ध्यान रखने योग्य बातें
- हल्दी की मात्रा बहुत कम रखें, वरना होंठ पीले दिख सकते हैं.
- संवेदनशील त्वचा वाले लोग पहले पैच टेस्ट जरूर करें.
- बाहर जाते समय होंठों पर SPF वाला लिप बाम लगाएं.
Also Read This: टूटे हुए नारियल को महीनों तक इस तरह करें स्टोर, नहीं होंगे खराब
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


