Explosive Found in Food Packet Case: टिटलागढ. टिटलागढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के सागड़घाट गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. खाने के पैकेट में छिपे विस्फोटक के फटने से एक 8 साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल बच्चा लब हरपाल का बेटा है. उसने 5 रुपये का एक स्नैक्स पैकेट खरीदा था. पैकेट के साथ मिले खिलौने से खेलते वक्त बच्चे ने गलती से उसे आग में फेंक दिया, जिससे जोरदार धमाका हो गया. धमाके में बच्चे की आंख को गंभीर नुकसान पहुंचा और उसका चेहरा भी झुलस गया.

Also Read This: परिवार संग पुरी जगन्नाथ मंदिर पहुंचीं शिल्पा शेट्टी, कहा- ‘महाप्रभु का बुलावा था’

Explosive Found in Food Packet Case
Explosive Found in Food Packet Case

Also Read This: ओडिशा क्रॉनिक किडनी रोग रजिस्ट्री मामले में बना भारत का पहला राज्य, जानिए क्या है मामला 

परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण बच्चे को करीब चार दिनों तक घर पर ही रखा गया और समय पर सही इलाज नहीं हो पाया. इसके बाद परिवार ने टिटलागढ़ पुलिस थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई. हालांकि, परिवार का आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. वहीं, थाना अधिकारी कल्याणी बेहरा का कहना है कि उन्हें ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है.

इंसाफ की मांग को लेकर परिवार ने टिटलागढ़ के सब-कलेक्टर से संपर्क किया. सब-कलेक्टर सामंतराय ने बच्चे के इलाज की व्यवस्था कराने का आश्वासन दिया और प्रशासन की ओर से 10,000 रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की.

Also Read This: मकर संक्रांति में अवसर पर मुख्यमंत्री माझी ने पत्नी समेत बैतरणी नदी में लगाई डुबकी

परिवार का कहना है कि अब तक पैकेट बनाने वाली कंपनी के खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी के दबाव के चलते कार्रवाई नहीं हो पा रही है. वहीं, फूड इंस्पेक्टरों की ओर से भी फोन कॉल का जवाब नहीं दिया गया, जिससे पैकेटबंद खाद्य पदार्थों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं.

इस घटना के बाद बुद्धिजीवियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रशासन की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने दोषी कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई, बच्चे के बेहतर इलाज और पैकेटबंद खाद्य पदार्थों की नियमित जांच की मांग की है. साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाने की जरूरत भी बताई गई है.

Also Read This: भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर 2025 में अब तक की सबसे ज़्यादा पैसेंजर मूवमेंट दर्ज, भारत में 13वीं रैंक मिली