अभिषेक सेमर, तखतपुर। लल्लूराम डॉट कॉम पर प्रकाशित खबर का बड़ा असर देखने को मिला है। तखतपुर नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत गौठान के समीप खुले मैदान में भारी मात्रा में फेंके गए एक्सपायरी सॉफ्ट ड्रिंक के मामले को प्रमुखता से उठाए जाने के बाद नगर पालिका हरकत में आई और तत्काल कार्रवाई करते हुए गौठान के पास खुले में फेंके गए एक्सपायरी सॉफ्ट ड्रिंक के हजारों पैकेटों को गड्ढा कर सुरक्षित रूप से नष्ट किया गया। इससे क्षेत्र में रहने वाले गौवंश को संभावित खतरे से राहत मिली है।


बताया गया कि लापरवाहीपूर्वक खुले में फेंके गए फ्रूटी और लस्सी जैसे एक्सपायरी सॉफ्ट ड्रिंक के पैकेट गौवंश खा रहे थे, जिससे उनके स्वास्थ्य पर गंभीर दुष्प्रभाव पड़ने की आशंका बनी हुई थी। पशु प्रेमियों और गौ रक्षकों ने इस लापरवाही पर गहरी नाराजगी जताई थी।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि किसी अज्ञात व्यक्ति अथवा संस्था द्वारा नगर पालिका क्षेत्र में गौठान के पास भारी मात्रा में एक्सपायरी सॉफ्ट ड्रिंक के पैकेट डंप किए गए थे। इस संबंध में नगर पालिका द्वारा खुले में एक्सपायरी सामग्री फेंकने वाले की तलाश शुरू कर दी गई है और दोषियों पर कार्रवाई की बात कही जा रही है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यदि समय रहते यह मामला उजागर नहीं होता, तो गौवंश को भारी नुकसान हो सकता था। वहीं, इस पूरे मामले ने एक बार फिर अपशिष्ट प्रबंधन और नगर पालिका की निगरानी व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
नगर पालिका ने भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए सतर्कता बढ़ाने और नियमित निगरानी करने का आश्वासन दिया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


