दुर्ग। राजस्व और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने राइस मिलों व उपार्जन केन्द्रों में दबिश देकर जांच की जांच के दौरान श्याम एग्रो फूड प्रोडक्ट तथा सतगुरू ट्रेडिंग कंपनी में निर्धारित मात्रा से 1589 क्विंटल धान कम मिला. साथ ही जांच में यह भी पाया गया कि वाहन की क्षमता से अधिक धान परिवहन किया गया है. अनियमितता पाए जाने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर दोनों राइस मिल सील कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें : कुम्हारी टोल प्लाजा होगा बंद, सांसद बृजमोहन ने कहा – जून 2026 से लोगों को मिलेगी राहत

खाद्य नियंत्रक दुर्ग से मिली जानकारी अनुसार, कंट्रोल एण्ड कमांड सेंटर से प्राप्त अलर्ट अनुसार श्याम एग्रो फूड प्रोडक्ट तथा सतगुरू ट्रेडिंग कंपनी को जारी 180 क्विंटल के डीओ के आधार पर उपार्जन केन्द्र द्वारा उपरोक्त मात्रा के धान का परिदान किया गया.

जिन वाहनों में धान का उठाव किया गया था उनकी क्षमता 80 क्विंटल थी. इस प्रकार वाहन की क्षमता से अधिक धान परिवहन किये जाने के संबंध में राईस मिलों की जांच में वाहन की क्षमता से अधिक धान का परिवहन किया जाना पाया गया. इसके अतिरिक्त सतगुरू ट्रेडिंग कंपनी की जांच में धान निर्धारित मात्रा से 1210 क्विंटल कम तथा चावल 410 क्विंटल अधिक पाया गया. इसी प्रकार श्री श्याम एग्रो फूड प्रोडक्ट की जांच में 379 क्विंटल धान निर्धारित मात्रा से कम प्राप्त हुआ.

मामले में छत्तीसगढ़ चावल उपार्जन आदेश 2016 के तहत अनियमितता पाये जाने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम-1955 के अंतर्गत राईस मिल के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए मिल सील करने की कार्यवाही की गई. जिला प्रशासन द्वारा स्पष्ट किया गया है कि धान खरीदी में पारदर्शिता बनाये रखने के लिए भविष्य में भी अवैध धान भंडारण एवं परिवहन पर निगरानी रखते हुए सतत रूप से जांच जारी रहेगी तथा अनियमितता पाये जाने पर संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी.

आरटीई में अब सीधे पहली कक्षा में मिलेगा प्रवेश

दुर्ग। गरीब तथा मध्यम तबके परिवार के बच्चों को आरटीई के तहत दिए जाने वाले प्रवेश प्रक्रिया में एक बड़ा बदलाव किया गया है. केजी -1, केजी -2 तथा नर्सरी का कांक्सेप्ट खत्म कर दिया गया है. आरटीई में अब पहली कक्षा में सीधे प्रवेश दिए जाने का प्रावधान किया गया है. इसके पहले तक जिले के बड़े निजी विद्यालयों में केजी-1, केजी -2 तथा नर्सरी कक्षा में बच्चों को प्रवेश दिया जाता था. अब बदलाव के चलते आरटीई के सीटों में कमी आएगी.

बहरहाल आगामी शिक्षा सत्र 2026- 27 के लिए आरटीई के तहत प्रवेश दिए जाने राज्य से शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इसे लेकर जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा तथा सहायक संचालक समृद्धि जोशी ने बारी-बारी से प्राचार्यों को अवगत कराया. दरअसल एसएनजी सेक्टर 4 भिलाई में अशासकीय विद्यालय एवं नोडल प्राचार्यों की बैठक आरटीई के संबंध में गुरुवार को रखी गई थी.

निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम अन्तर्गत वर्ष 2026-27 के लिए प्रदेश में संचालित निजी विद्यालयों में आरटीई पोर्टल के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन /भर्ती की कार्यवाही की जानी है. जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा ने प्राचार्यों को निर्देशित किया कि आरटीई में बच्चों के प्रवेश देने संबंधी दस्तावेजों का बारीकी- से परीक्षण करेंगे. दस्तावेजों की वैधानिकता तथा प्रमाणिकता को समझना होगा. शासन के गाइडलाइन के अनुरूप पात्र अभ्यर्थियों का चयन करना होगा. तभी भविष्य में किसी प्रकार के कोर्ट केस / विभागीय जांच जैसी स्थिति से बचा जा सकता है.

जिला शिक्षा विभाग के आरटीई प्रभारी तथा सहायक संचालक समृद्धि जोशी ने बताया कि राज्य से जारी शेड्यूल के अनुसार 31 जनवरी तक शालाओं का प्रोफाइल अपडेट किया जाना है. सत्र 2025-26 प्रतिपूर्ति राशि के लिए ड्रॉपआउट सर्वे के तौर-तरीकों को बताया.

उन्होंने कहा कि 25% आरटीई की गणना पिछले साल की यूडाइस में अपलोड दर्ज संख्या अनुसार होगी पोर्टल में यूजर एंड मी कई नए बदलाव लाए गए है. बैठक में राजदीप ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के जरिए भी आरटीई के नए दिशा निर्देशों को समझाया.

प्रथम चरण में प्रवेश के लिए शेड्यूल इस प्रकार: स्कूल प्रोफाइल अपडेट 31 जनवरी तक. नोडल प्राचार्य, डीईओ द्वारा सत्यापन, (सीट प्रकटीकरण) 7 फरवरी तक. छात्र पंजीयन 16 फरवरी से 31 मार्च तक. नोडल वेरीफिकेशन 16 फरवरी से 31 मार्च तक. लॉटरी एवं आबंटन 13 अप्रैल से 17 अप्रैल तक स्कूल दाखिला 1 मई से 30 मई तक. 2025-26 की शुल्क प्रतिपूर्ति का सत्यापन कार्य 25 मई से 25 जून तक.

द्वितीय चरण में प्रवेश की समय सारणी इस तरह: न्यू स्कूल रजिस्ट्रेशन 8 से 20 जून तक. नोडल प्राचार्य, डीईओ द्वारा सत्यापन, (सीट प्रकटीकरण) 8 जून से 25 जून तक छात्र पंजीयन 1 जुलाई से 11 जुलाई तक. नोडल वेरीफिकेशन 1 जुलाई से 15 जुलाई तक. लॉटरी एवं आबंटन 27 से 31 जुलाई तक स्कूल दाखिला 3 अगस्त से 17 अगस्त तक .

जमीन बिक्री के नाम पर 6 लाख रुपए की धोखाधड़ी

दुर्ग। जमीन की बिक्री के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले मामले में न्यायालय के आदेश के बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 34, 416, 420 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है.

पुलिस ने बताया कि प्रार्थी गया नगर वार्ड नंबर 4 निवासी बालकृष्ण स्वर्णकार ने न्यायालय में परिवाद प्रस्तुत किया था. परिवाद में आरोप लगाया गया था कि अभियुक्त राजू लाल निवासी कन्हैया पुरी चौक कसारीडीह थाना पद्मनाभपुर ने अपनी स्वामित्व की भूमि 2500 वर्ग फीट को 6 लाख रुपए में प्रार्थी को बेचने का सौदा किया था. नोटरी के समक्ष गवाहों की उपस्थिति में विधिवत इकरारनामा निष्पादित किया गया था. इस दौरान आरोपी को 2 लाख रुपए बयाना राशि प्रदान की गई थी. बाद में शेष राशि चार लाख रुपए बैंक चेक के माध्यम से दे दिए गए थे.

सेल स्थापना दिवस पर साधना सरगम नाइट

भिलाईनगर। भिलाई इस्पात प्रबंधन द्वारा सेल स्थापना दिवस के अवसर पर 24 जनवरी को भिलाई क्लब स्थित क्रिस्टल गार्डन में सायं 7.30 बजे से साधना सरगम नाईट का आयोजन किया जा रहा है. क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ विभाग के तत्वावधान में आयोजित इस विशेष संगीतमय संध्या में भारतीय फिल्म संगीत जगत की सुप्रसिद्ध एवं मधुर स्वर की धनी, अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त पार्श्व गायिका साधना सरगम अपनी मनोहरी प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगी. इस कार्यक्रम में प्रवेश पूर्णतः निःशुल्क है.

विलंब से स्कूल पहुंचने वाले शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस

दुर्ग। जिला शिक्षा अधिकारी अरविन्द मिश्रा ने जिले के दुर्ग एवं पाटन विकासखण्ड के 50 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणामफल वाले विभिन्न शालाओं का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण दौरान सेजेस देवादा पाटन में पदस्थ व्याख्याता एलबीएस विश्वास, खुशबु सिंह, स्मृति कुशवाहा, तनुजा चन्द्राकर विलम्ब से शाला पहुंचे. 10.30 बजे तक एक कक्ष मे ताला लगा पाया गया. उक्त अनियमितता के लिए संबंधित संस्था प्राचार्य को कार्य प्रति लापरवाही मानते हुए नोटिस जारी किया गया हैं.

शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला गोंडपेन्ड्री के निरीक्षण दौरान ममता चन्द्रवंशी शिक्षक कक्षा में मोबाईल से बात करते पाई गई. उक्त कार्य लिए नोटिस जारी किया गया हैं. शासकीय उच्चर माध्यमिक विद्यालय तर्रा के निरीक्षण दौरान जय श्री ठाकुर व्याख्याता का आनलाईन अवकाश नहीं पाया गया.

सेजेस घुघवा पाटन, सेक्टर- 07 का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान सभी प्राथमिक / पूर्व माध्यमिक शाला के संस्था प्रमुखों को मध्यान्ह भोजन निर्धारित मीनू अनुसार प्रदाय करने, बारहखड़ी, पहाड़ा पुस्तक वाचन के नियमित अभ्यास कराने, विद्यार्थियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित किये जाने तथा नियत समय पर अनिवार्य उपस्थिति के निर्देश दिये.

इसी प्रकार हाई / हायर सेकेण्डरी विद्यालयों के प्राचार्यों को नियमित प्रायोगिक कार्य करने, ब्लू प्रिंट के अनुरूप 5 वर्षों के प्रश्न पत्रों को हल कराने, तिमाही, छमाही परीक्षा के आधार पर चिन्हांकित विद्यार्थियों को सीमित पाठ्यक्रम में बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कराने एवं प्रायोगिक परीक्षा के बाद भी बोर्ड परीक्षा प्रारंभ होने के पूर्व तक विद्यार्थियों की नियमित उपस्थिति के निर्देश भी दिये गये .

होटल मालवा सीलिंग की कार्रवाई

दुर्ग। आयुक्त सुमित अग्रवाल के सख्त निर्देशों के बाद नगर निगम का राजस्व अमला बड़े बकायादारों एवं बिना लाइसेंस व्यापार करने वालों पर लगातार शिकंजा कस रहा है. इसी क्रम में शहर के मालवा होटल पर बड़ी कार्रवाई की गई.

निगम रिकॉर्ड के अनुसार मालवा होटल पर लगभग 15 लाख रुपए का कर वर्षों से बकाया है. इसके अलावा होटल द्वारा बिना वैध विज्ञप्ति / व्यवसाय लाइसेंस के संचालन किया जा रहा था. बकाया कर वसूली एवं नियमों के उल्लंघन को लेकर राजस्व अमला आज सीलिंग की कार्रवाई करने मौके पर पहुंचा. कार्रवाई के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा. होटल प्रबंधन की ओर से बकाया राशि जमा करने के लिए समय की मांग की गई, जिस पर अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि नियमानुसार तत्काल भुगतान या वैधानिक प्रक्रिया पूरी करना अनिवार्य है.

इस अवसर पर आयुक्त सुमित अग्रवाल ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में बकाया कर नहीं चुकाने वाले एवं बिना लाइसेंस व्यापार करने वालों के खिलाफ किसी भी प्रकार की ढील नहीं दी जाएगी. नियमों का पालन नहीं करने पर सीलिंग, जुर्माना एवं विधिसम्मत कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. आयुक्त ने सभी व्यापारियों से अपील की है कि वे समय पर करों का भुगतान करें एवं आवश्यक लाइसेंस लेकर ही व्यवसाय संचालित करें, अन्यथा सख्त कार्रवाई के लिए तैयार रहें.

आधार पंजीकरण शिविर का आयोजन कल

भिलाईनगर। डाक विभाग ने मैत्री विद्या निकेतन स्कूल, रिसाली भिलाई में 17 जनवरी को स्कूली बच्चों के लिए एवं 18 जनवरी को स्कूली बच्चों एवं समस्त नागरिकों के लिए प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक आधार पंजीकरण शिविर आयोजित किया है. इस शिविर में यह सेवाएँ उपलब्ध रहेंगी- नए आधार कार्ड का पंजीकरण, आधार कार्ड में सुधार/ संशोधन, बायोमेट्रिक अपडेट, बचत योजना / पी.एल.आई./ आई.पी.पी.बी से सम्बंधित जानकारी. शिविर में आवश्यक दस्तावेज पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र आदि के साथ आना होगा.

सीएसवीटीयू ने जारी किया का टाइम टेबल, 10 फरवरी से शुरू होंगी एमबीए तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं

भिलाईनगर। छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई ने एमबीए (न्यू स्कीम ) तृतीय सेमेस्टर सत्र नवंबर दिसंबर 2025 की परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया है . एमबीए थर्ड सेमेस्टर की परीक्षाएं 10 फरवरी से प्रारंभ होकर 27 फरवरी तक आयोजित की जाएगी. सभी परीक्षाएं प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक तीन घंटे की अवधि में होगी.

10 फरवरी को ऑप्टिमाइजेशन मेथड्स विषय से होगी. इसके बाद 12 फरवरी को ऑर्गनाइजेशनल डेवलपमेंट, 14 फरवरी को इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट और 16 फरवरी को कंज्यूमर बिहेवियर की परीक्षा आयोजित की जाएगी. मार्केटिंग मैनेजमेंट समूह की परीक्षाएं 17 और 18 फरवरी को आयोजित होगी, जिनमें मार्केटिंग रिसर्च, डिस्ट्रीब्यूशन एंड इन्वेंटरी मैनेजमेंट, एडवरटाइजिंग एंड सेल्स प्रमोशन, सविर्सेज मार्केटिंग, सेल्स मैनेजमेंट तथा कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट शामिल हैं.

फाइनेंस मैनेजमेंट समूह की परीक्षाएं 19 और 20 फरवरी को होंगी, जिनमें सिक्योरिटी एनालिसिस एंड पोर्टफोलियो मैनेजमेंट, कार्पोरेट रिस्क मैनेजमेंट, वर्किंग ऑफ स्टॉक एक्सचेंजेस, कॉरपोरेट फाइनेंस एंड वैल्यूएशन, टैक्सेशन एंड टैक्स प्लानिंग तथा फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस की परीक्षाएं शामिल हैं.

ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट से संबंधित विषयों की परीक्षाएं 21 और 23 फरवरी को होगी, जिनमें एचआर प्लानिंग एंड डेवलपमेंट, क्रॉस कल्चरल एंड ग्लोबल मैनेजमेंट, एग्जीक्यूटिव कम्पनसेशन, कम्पनसेशन मैनेजमेंट, परफॉर्मेंस मैनेजमेंट और मैनेजमेंट ऑफ ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट शामिल हैं. सिस्टम मैनेजमेंट की परीक्षाएं 24 और 25 फरवरी को आयोजित होगी. वहीं प्रोडक्शन एंड ऑपरेशंस मैनेजमेंट समूह की परीक्षाएं 26 और 27 फरवरी को होगी.

प्रधानमंत्री आवास योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार

भिलाईनगर। बीएलसी घटक का व्यापक स्तर पर जगह-जगह होर्डिंग वॉलपेंटिंग और वार्डों में डोर टू डोर दू सर्वे कराया जा रहा है तथा इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट मीडिया और सोशल मीडिया के जरिए कचरा संग्रहण वाहनों द्वारा हर वार्डों में मुनादी, जनप्रतिनिधियों के व्यक्तिगत प्रवचन तथा प्रमुख चौराहों पर होर्डिंग, फ्लैक्स और बैनर पोस्टर लगाए गए हैं. राष्ट्रीय स्तर पर अंगीकार अभियान 2025 चलाया जा रहा है . 4 सितम्बर से 31 अक्टूबर तक विभिन्न स्थलों में शिविर, आवास ऋण मेला एवं संस्कृति कार्यक्रम तथा वार्डों में घर घर जाकर सर्वे कराया जा रहा है.

जिपं सामान्य प्रशासन समिति की बैठक 19 जनवरी को

दुर्ग। जिला पंचायत की सामान्य प्रशासन समिति की बैठक 19 जनवरी को जिला पंचायत के सभाकक्ष में अपरान्ह 3.30 बजे आयोजित की गई है. बैठक में गौण खनिज की समीक्षा एवं जिला पंचायत की आय-व्यय का अनुमोदन पर चर्चा की जाएगी. समिति सदस्यों को उपस्थिति हेतु अनुरोध किया गया है.