Sports News Update : स्पेनिश नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट कोपा डेल रे के प्री क्वार्टर फाइनल में उलटफेर देखने को मिला, जब दूसरे टियर के क्लब अल्बासेटे ने रियल मैड्रिड को 3-2 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. यह मुकाबला अल्वारो आर्बेलोआ का रियल के मुख्य कोच के रूप में पहला मैच था. अल्बासेटे के जेफ्टे बेटनकोर ने दो गोल किए.

Sports News Update

रायपुर में IND-NZ टी-20 मैच का टिकट लेने उमड़ी भीड़

India-New Zealand T20 match in Raipur : रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 23 जनवरी को होने वाले भारत बनाम न्यूजीलैंड टी-20 मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. मैच की टिकट के लिए इंडोर स्टेडियम में भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. सुबह से ही बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स और फैंस टिकट काउंटर पर कतार में खड़े हैं. इसे भी पढ़ें : 

 इंडिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे लक्ष्य सेन 

भारतीय शटलर लक्ष्य सेन इंडिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं. लक्ष्य ने जापान के केंटा निशिमोटो को 21-19, 21-10 से हराया. अब उनका सामना ताइवान के लिन चुन यी से होगा. वहीं, एचएस प्रणय और किदांबी श्रीकांत को हार का सामना करना पड़ा. अब पुरुष सिंगल्स में लक्ष्य के रूप में भारत की एकमात्र चुनौती बाकी है.

नए कोच जय चौधरी के साथ नीरज चोपड़ा ने शुरू की प्री-सीजन ट्रेनिंग

दो बार के ओलिंपिक मेडलिस्ट भारतीय जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने नए कोच जय चौधरी के साथ दक्षिण अफ्रीका में प्री-सीजन ट्रेनिंग शुरू कर दी है. यह प्रशिक्षण एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स को ध्यान में रखकर किया जा रहा है. पिछले साल चोट से जूझने के बाद नीरज मई में दोहा डायमंड लीग से सीजन शुरू कर सकते हैं.

नजमुल के ‘पैसे वापस करो’ वाले बयान पर भड़के क्रिकेटर

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने दबाव के बीच डायरेक्टर नजमुल इस्लाम को वित्त समिति के चेयरमैन पद से हटा दिया. यह कार्रवाई ‘गुरुवार को बांग्लादेश प्रीमियर लीग का रद्द मैच के बाद की गई, क्योंकि खिलाड़ी नहीं पहुंचे. दरअसल, नजमुल ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सवाल उठाते हुए कहा था कि ‘बोर्ड खिलाड़ियों पर करोड़ों खर्च करता है. अगर वे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकते तो उन्हें यह पैसा वापस करना चाहिए.’ इस टिप्पणी से नाराज होकर कप्तान शंतो, मेहदी हसन मिराज और अन्य खिलाड़ियों ने क्रिकेट के बहिष्कार का ऐलान कर दिया था.

अब ‘सार्वजनिक माफी’ पर अड़े खिलाड़ी, तभी खेलेंगे

भले ही बोर्ड ने नजमुल को वित्त समिति से हटा दिया है, लेकिन खिलाड़ी इससे संतुष्ट नहीं हैं. खिलाड़ियों ने कहा है कि वे तभी मैदान पर लौटेंगे जब नजमुल सार्वजनिक रूप से माफी मांगेंगे., बीसीबी अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम ने बीच का रास्ता निकालने की अपील की है. बोर्ड का प्रस्ताव है कि नजमुल ‘बंद कमरे में माफी’ मांग सकते हैं, लेकिन खिलाड़ी इसे नामंजूर कर चुके हैं. उनका तर्क है कि चूंकि अपमान सार्वजनिक मंच पर किया गया था, इसलिए माफी भी सार्वजनिक होनी चाहिए.

न्यूजीलैंड टी20 सीरीज से भी बाहर हुए वॉशिंगटन सुंदर

टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटी भारतीय टीम के लिए बुरी खबर है. ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर चोट (साइड स्ट्रेन) के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ 21 जनवरी से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. सुंदर वडोदरा वनडे के दौरान चोटिल हो गए थे और अभी रिकवरी कर रहे हैं.

डब्ल्यूपीएल 2026 में यूपी की सीजन में पहली जीत

विमंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में यूपी वॉरियर्स ने आखिरकार जीत का खाता खोल लिया. लगातार तीन हार के बाद यूपी ने डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी. मुंबई ने नैट स्कीवर-बंट (65) के अर्धशतक की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 161/5 का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में यूपी ने हरलीन देओल (64* रन, 39 गेंद) की तूफानी पारी के दम पर 18.1 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. हरलीन ने 12 चौके लगाए. उन्होंने फीबी लिचफील्ड (25) के साथ तीसरे विकेट के लिए 73 रन जोड़कर टीम की जीत सुनिश्चित की. अंत में क्लो ट्रायोन ने सिर्फ 10 गेंदों में 27* जड़े, जिससे यूपी की राह आसान हो गई. शुक्रवार को आरसीबी का सामना गुजरात से होगा.

अफगान खिलाड़ी सिर्फ 3 विदेशी लीग खेल सकेंगे

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों के वर्कलोड और फिटनेस को ध्यान में रखते हुए एक अहम नीति को मंजूरी दी है. अब अफगान खिलाड़ी हर साल अधिकतम तीन विदेशी टी20 लीगों में ही हिस्सा ले सकेंगे. इसके अलावा उन्हें बोर्ड की नई पांच टीमों वाली फ्रेंचाइजी आधारित टी20 लीग में भी खेलना होगा. इस फैसले का सबसे ज्यादा असर स्टार स्पिनर राशिद खान पर पड़ने की संभावना है. राशिद आईपीएल से करीब 18 करोड़ रुपए, एसए20 से लगभग 1.45 करोड़, पीएसएल से 1.27 करोड़, बिग बैश लीग से 2 करोड़ रुपए, जबकि यूएई टी20 लीग और अन्य टूर्नामेंट से भी मोटी रकम कमाते हैं. अलग-अलग लीग को मिलाकर उन्नकी सालाना फ्रेंचाइजी कमाई 25 से 30 करोड़ रुपए तक मानी जाती है. अब राशिद को दो से तीन लीग छोड़नी पड़ सकती हैं, जिससे उन्हें 5 से 8 करोड़ तक का नुकसान हो सकता है.

स्विमिंगः केटी लेडेकी ने 1500 मीटर फ्रीस्टाइल में दूसरा सबसे तेज समय लिया

नौ बार की ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अमेरिका की केटी लेडेकी ने यूएस प्रो स्विम सीरीज में 1500 मीटर फ्रीस्टाइल में दबदबे के साथ जीत दर्ज की. लेडेकी ने 15 मिनट 23.21 सेकंड का समय निकाला, जो इस इवेंट का इतिहास का दूसरा सबसे तेज समय है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H