कुमार इंदर, डिंडोरी/जबलपुर। मध्य प्रदेश के एक और बीजेपी विधायक के बिगड़े बोल सामने आया है। लोक कल्याणकारी शिविर में भाजपा नेता ने विवादित बयान दे डाला। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस दौरान मंच पर पूर्व केंद्रीय मंत्री समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। आइए जानते है आखिर पूरा मामला क्या है…
एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें मंच से दिए गए कुछ बयान अब विवाद का कारण बन गए हैं। दरअसल, यह वीडियो डिंडोरी जिले के मेहंदवानी में आयोजित लोक कल्याणकारी शिविर सह रोजगार मेले का बताया जा रहा है। जहां मंच से बीजेपी विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने तहसीलदारों और अधिकारियों को लेकर आपत्तिजनक और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।
बीजेपी विधायक ने कही ये बात
वीडियो में शहपुरा से भाजपा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि “ये खेत नहीं बना पाएगा क्या, ये अपना काम छोड़कर ** की जेसीबी पकड़ाईच में रहते हैं।” इतना ही नहीं, इसके बाद उन्होंने यह भी कहा कि “ये सफ्फा ल गोल कर दो यार, कभी-कभी निकल जाता है।” मतलब मैं अभी जो बोला हूं उस सभी को गोल कर दो यार मतलब डिलीट कर दो।
अभद्र भाषा के इस्तेमाल से उठे सवाल
इस पूरे कार्यक्रम के दौरान मंच पर पूर्व केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, भाजपा जिलाध्यक्ष चमरू सिंह नेताम समेत कई वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। अब सवाल यह उठ रहा है कि लोक कल्याणकारी शिविर जैसे गंभीर और जनहित से जुड़े मंच से इस तरह की भाषा और बयानबाजी कितनी उचित है?
कुछ दिन पहले पत्रकार पर कसा था तंज
वहीं वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासनिक और राजनीतिक हलकों में भी चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। फिलहाल इस पूरे मामले पर संबंधित पक्ष की प्रतिक्रिया का इंतजार किया जा रहा है, लेकिन इतना तय है कि वायरल वीडियो ने लोक कल्याणकारी शिविर की गरिमा पर सवाल जरूर खड़े कर दिए हैं। वहीं कुछ दिन पहले ही शहपुरा जनपद पंचायत अंतर्गत मानिकपुर में विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने भरे मंच से पत्रकार पर तंज कहते हुए कहा था कि हमारे बारे में कुछ अच्छा भी छापा करो।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


