बेहद खूबसूरत हैं क्रिकेटर आदि अशोक की गर्लफ्रेंड, दिलचस्प है लव स्टोरी

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला वडोदरा में खेला जाएगा.

इस मैच से पहले भारतीय मूल के एक कीवी खिलाड़ी आदित्य अशोक चर्चा में हैं.

हाल ही में उनके हाथ पर बने टैटू की चर्चा हुई थी और अब उनकी गर्लफ्रेंड एली टूगुड को फैंस पसंद कर रहे हैं.

आदित्य की गर्लफ्रेंड फैंस के बीच अपनी खूबसूरती और क्यूट सी स्माइल के लिए खूब मशहूर हैं.

आदित्य अशोक की गर्लफ्रेंड एली टूगुड मूल रूप से इंग्लैंड की रहने वाली हैं.

हालांकि, एली फिलहाल आदित्य अशोक के साथ न्यूजीलैंड में रह रही हैं. आदित्य और एली की बॉडिंग को फैंस भी खूब पसंद करते हैं.

Budget 2026: इस साल टेक सेक्टर को बजट से क्या उम्मीदें…