Rajasthan News: मकर संक्राति की खुशियां एक परिवार में चीत्कार में बदल गई। मकर संक्रांति पर चाइनीज मांझे से श्वास नली कटने से घायल पांच वर्षीय बालक ब्रितिल की गुरुवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। इस बीच बालक के पिता ने चिकित्सा स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया है। बालक को गुरुवार तड़के सांस की तकलीफ हो रही थी लेकिन किसी डॉक्टर ने उसे नहीं संभाला।

एएसआई धनराज सिंह ने बताया कि कुन्हाड़ी निवासी हेमंत सुवालका बुधवार को दोपहर करीब साढ़े 12 बजे अपने पांच वर्षीय पुत्र धितिल और पत्नी बीना के साथ बाइक से कुन्हाड़ी से नयापुरा को तरफ जा रहे थे। भ्रितिल बाइक पर आगे बैठा था और पत्नी पीछे। उसी समय चंबल पुलिया पर अचानक चाइनीज मांझे की डोर थ्रितिल के गले में लिपट गई और पतंग उड़ाने वाले ने डोर को खींच लिया था।
इससे ब्रितिल के गले की नस कट गई, खून बहने व बच्चे की चीत्कार के बाद उन्होंने बाइक रोक दी, लेकिन तब तक देर हो गई और मांझे से बालक की सांस नली कट गई। बालक की देर रात उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
पिता का आरोप
पिता हेमंत ने मीडिया को बताया कि चिकित्सकों ने ऑपरेशन ठीक भी कर दिया था। रात में बच्चा बात भी कर रहा था। गुरुवार करीब 5-6 बजे के आसपास ऑक्सीजन की प्रॉब्लम नजर आई, तो हमने नर्सिंग स्टाफ को बताया। रात में कोई सर्जिकल डॉक्टर नहीं मिला। इस पूरे मामले में अस्पताल की लापरवाही से मेरे बच्चे की जान चली गई।
दो कर्मियों को हटा दिया और एक रेजीडेंट को हटाने की अनुशंसा एमबीएस अधीक्षक डॉ. धर्मराज मीणा ने बताया कि स्टॉफ की लापरवाही सामने आने पर ऑन ड्यूटी तैनात मेल नर्स रहीश और धनराज को हटा दिया गया और एक रेजीडेंट डॉक्टर राकेश के खिलाफ 15 दिन के लिए हटाने की अनुशंसा की है। साथ डॉ अंजू नागर की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है।
पढ़ें ये खबरें
- CG Crime : सूदखोरी के पैसे वापस मांगने पर कारोबारी की हत्या, पुलिस के हत्थे चढ़ा फरार आरोपी
- काल निगल गया 2 जिंदगीः ट्रक के केबिन में मिली ड्राइवर और कंडक्टर की लाश, मौत की मिस्ट्री सुलझाने में जुटी खाकी
- सुंदरगढ़ में हिंसा के बाद स्कूल-कॉलेज बंद, इंटरनेट सेवा भी सस्पेंड
- बांग्लादेश में जिहादियों ने हिंदू शिक्षक का घर फूंका; परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश
- नालंदा में श्राद्ध के बाद गंगा स्नान करने जा रहा परिवार सड़क हादसे का हुआ शिकार, एक महिला की मौत, घायलों का चल रहा इलाज


