कुमार उत्तम/मुजफ्फरपुर। शहर में बिहार सरकार के युवा रोजगार एवं कौशल विकास विभाग के तहत बिहार विश्वविद्यालय नियोजन सूचना एवं मार्गदर्शन केंद्र द्वारा 750 पदों के लिए सीधी भर्ती कैंप आयोजित किया जा रहा है। यह कैंप 17 जनवरी, शनिवार को विश्वविद्यालय के पुराने परीक्षा भवन के ग्राउंड फ्लोर में सुबह 11 बजे से शुरू होगा।

विभिन्न पदों पर भर्ती

कैंप में इनोवेशन लिमिटेड द्वारा विभिन्न पदों की भर्ती होगी। सिक्योरिटी सुपरवाइजर के लिए 45-55 वर्ष के पूर्व सैनिकों की आवश्यकता है, 34,000 रुपए कैश इन हैंड और आवासीय व परिवहन सुविधा सहित, पदस्थापना गुजरात में होगी। पिकर/पैकर (22-45 वर्ष) के लिए 10वीं पास उम्मीदवारों की भर्ती होगी, वेतन 14,669 रुपए, ओवरटाइम व आवासीय सुविधा सहित, पदस्थापना हरियाणा में होगी।

महत्वपूर्ण आयोजन

हाउसकीपिंग सुपरवाइजर, प्रमुख सुरक्षा गार्ड और विशेष सुरक्षा गार्ड के लिए अलग-अलग उम्र, योग्यता, वेतन और पदस्थापना निर्धारित है, जिनमें नोएडा, हरियाणा और उत्तराखंड शामिल हैं। सभी पदों पर आवासीय सुविधा और ओवरटाइम का लाभ मिलेगा। उम्मीदवारों को अंग्रेजी पढ़ने और लिखने की क्षमता अनिवार्य है।

यह कैंप युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करने वाला एक महत्वपूर्ण आयोजन है।