गोपाल कृष्ण नायक, खरसिया। छत्तीसगढ़ में धान खरीदी शुरु होने से पहले ही बिचौलिए सक्रिय हो गए हैं. खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चपले में वर्षों पुराने स्टोर कर रखे गए धान को खपाने की तैयारी थी उससे पहले ही प्रशासन की टीम ने छापेमार कार्रवाई कर 600 बोरी में 240 क्विंटल धान जब्त किया है.
प्रशासनिक टीम को मुखबिरों से सूचना मिली जिसके आधार पर राजस्व, पुलिस, खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने 600 बोरी में 240 क्विंटल धान जब्त किया. यह धान व्यापारी कुर्रुभांठा निवासी सौरभ अग्रवाल के द्वारा वीरेन्द्र श्रीवास (गेंद लाल श्रीवास के रिश्तेदार) के मकान को किराये पर पिछले वर्ष के गर्मी के समय का धान का भण्डार कर रखा गया था. पिछले वर्ष भी कुर्रुभांठा के व्यापारी का धान मण्डी अधिनियमों के तहत जब्त किया गया था.
गेंद लाल श्रीवास आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित चपले के प्रबंधक के दुकान/मकान में धान के भंडारण होने से कयास लगाया जा रहा है कि धान को आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित चपले में ही खपाया जाना था.
उल्लेखनीय है कि धान खरीदी की शुरूआत एक दिसंबर से होने जा रहा है. जिले में दीगर जगहों से धान खपाने की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन ने अभी से अधिकारियों को अलर्ट कर दिया है. वहीं धान के अवैध भंडारण और परिवहन पर भी पैनी नजर रखने के निर्देश दिए हैं.