राजनांदगांव। डोंगरगांव मार्ग पर पत्रकारों की बहुप्रतीक्षित आवासीय कालोनी तैयार हो गई है. गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति गीतों की गूंज के बीच विधानसभा अध्यक्ष डा. रमन सिंह, सांसद संतोष पांडेय और महापौर मधुसूदन यादव आदि के हाथों इसका लोकार्पण होने जा रहा है. पूरा परिसर तिरंगा से सराबोर रहेगा. कालोनी में पेयजल व्यवस्था के लिए संपवेल और ओवरहेड टंकी के लिए भी उसी दिन भूमिपूजन किया जाएगा.

महापौर यादव ने कलेक्टर जितेंद्र यादव व नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा के साथ कालोनी का अवलोकन किया. इस दौरान उदघाटन – भूमिपूजन समारोह की तैयारियों को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए. समारोह को यादगार बनाने पूरा प्रशासन लगा हुआ है. 10 एकड़ क्षेत्रफल में फैली इस कालोनी में सीमेंट की सड़क, कांक्रीट की नाली, बिजली, क्रीडा स्थल, बाउंड्रीवाल व उद्यान समेत सभी सुविधाएं जुटा ली गई है. पेयजल के लिए डीएमएफ से राशि स्वीकृति के साथ ही निविदा की प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है.
26 जनवरी को कालोनी के उदघाटन की तैयारी को लेकर शुक्रवार को महापौर व कलेक्टर ने पूरे परिसर का अवलोकन किया. कहा कि यह कालोनी पूरे छत्तीसगढ़ में शानदार उदाहरण बनेगा. भविष्य में स्कूल के साथ ही स्वास्थ्य की भी व्यवस्था यहां होगी.
छुरिया में दो दिवसीय रामायण मानस सम्मेलन आज से
छुरिया। नगर पंचायत छुरिया में आगामी 17 एवं 18 जनवरी शनिवार और रविवार को दो दिवसीय रामायण स्वर मानस सम्मेलन का आयोजन रखा गया है. रामायण मानस सम्मेलन में महाराष्ट्र सहित उड़ीसा छत्तीसगढ़ की ख्याति प्राप्त मंडलियां जिनमें नागपुर गोंदिया, कांकेर, रायपुर, धमतरी महासमुंद सहित अनेक रामायण मंडलियों का आगमन होगा.
मां दन्तेश्वरी मानस प्रचार समिति का यह शानदार 21 वां वर्ष होगा. मानस सम्मेलन समिति के अध्यक्ष सुभाष यादव, उपाध्यक्ष अमीर खान, जोधीराम साहू, टामेश्वर कुम्भकार, शेखर भरद्वाज, डॉ. राधे ठाकुर ने बताया कि 17 एवं 18 जनवरी को दो दिवसीय मानस सम्मेलन का भव्य आयोजन नये बस स्टैण्ड में किया जा रहा है. आयोजन को लेकर पूरी तैयारी कर ली. गई है. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भोलाराम साहू विधायक खुज्जी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष किरण रविन्द्र वैष्णव, विशिष्ट अतिथि छुरिया जनपद पंचायत अध्यक्ष संजय सिन्हा, छुरिया नगर पंचायत अध्यक्ष अजय पटेल, जिला पंचायत सदस्य विभा साहू एवं पूर्व पार्षद छुरिया सरला गुप्ता के आतिथ्य में कार्यक्रम का शुभारम्भ होगा.
बाबा गुलाब शाह रह. अलैहे का उर्स शुरू
छुईखदान। शहीद नगरी छुईखदान के हृदय स्थल बस स्टैंड के समीप स्थित वर्षों पुरानी दरगाह बाबा गुलाब शाह रह. अलैहे का सालाना उर्स 16 जनवरी से प्रारंभ हो गया है, जो 17 जनवरी तक श्रद्धा और अकीदत के साथ मनाया जाएगा. उर्स के मौके पर दूर-दराज से बाबा के चाहने वाले दरगाह पहुंचकर चादरपोशी पेश कर मन्नतें मांगते हैं.
उर्स की शुरुआत 16 जनवरी शुक्रवार की सुबह 8 बजे गुस्ल पेश करने की रस्म से हुई. इसके पश्चात दोपहर में बाद नमाज जुमा के बाद कुरान खानी की गई, जिसमें कुरान खानी के अलावा फातिहा का आयोजन किया गया. शाम को मगरिब की नमाज के बाद मस्जिद के सामने से न्यू यंग कमेटी के तत्वावधान में शाही संदल निकाला.गया, जिसमें बड़ी संख्या में अकीदतमंद शामिल हुए. उर्स के दूसरे दिन 17 जनवरी शनिवार को दोपहर में आम लंगर का कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें सभी धर्म और समाज के लोगों को प्रसाद रूपी लंगर ग्रहण करने का अवसर मिलेगा.
छत्तीसगढ़ के कई जिलों में फैला है धर्मांतरण का जाल
राजनांदगांव। धर्मांतरण कराने वालों का नेटवर्क छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में फैला हुआ है . यह खुलासा धर्मापुर में धर्मांतरण कराते पकड़े गए डेविड चाको की जांच से हुआ है. पुलिस ने डेविड के पास से हजारों डॉलर का प्रोजेक्टर सहित कई डिजिटल साक्ष्य बरामद किया है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 8 जनवरी को थाना लालबाग अंतर्गत पुलिस चौकी सुकुलदैहान में एक लिखित शिकायत प्राप्त हुई. शिकायत में लगाए गए आरोपों के अनुसार ग्राम धर्मापुर में एक व्यक्ति द्वारा आश्रम / चर्च संचालन, नाबालिग बच्चों को रखने तथा कथित रूप से धर्मांतरण से संबंधित गतिविधियों की जानकारी दी गई थी. उक्त मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशन में एवं नगर पुलिस अधीक्षक वैशाली जैन के पर्यवेक्षण में पुलिस चौकी सुकुलदैहन द्वारा आरोपी डेविड चाको के विरुद्ध छत्तीसगढ़ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की धारा 3, 4 एवं 5 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई थी.
जांच के क्रम में आरोपी से संबंधित कई दस्तावेज, अभिलेख, रजिस्टर एवं अन्य सामग्री जब्त की गई, जिनके प्रारंभिक परीक्षण से यह संकेत मिला कि कथित धर्मांतरण गतिविधियां एक संगठित नेटवर्क के रूप में संचालित की जा रही थी, जो केवल एक व्यक्ति तक सीमित नहीं थीं. विवेचना में यह भी सामने आया है कि उक्त गतिविधियों से संबंधित छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न जिलों में फैला एक व्यापक नेटवर्क सक्रिय था.
जब्त दस्तावेजों एवं साक्ष्यों के आधार पर विवेचना में कई अन्य व्यक्तियों के नाम भी सामने आए हैं, जिनकी भूमिका संदिग्ध पाई गई है. इन सभी व्यक्तियों को विधि अनुसार नोटिस जारी कर पूछताछ हेतु तलब किया गया है, ताकि उनके आपसी संबंध एवं संलिप्तता की विस्तृत जांच की जा सके.
आय के स्रोत की भी जांच: इसके साथ ही प्रकरण के वित्तीय लेन-देन एवं धन स्रोतों की भी गहन जांच की जा रही है. पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आश्रम/चर्च संचालन के लिए धन कहां से प्राप्त हो रहा था, उसके स्रोत क्या हैं, तथा क्या इसमें किसी अन्य अवैध या संगठित गतिविधि का कोई कोण जुड़ा हुआ है.
कच्ची महुआ शराब के साथ 4 कोचिया गिरफ्तार
छुईखदान। छुईखदान पुलिस ने अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब का परिवहन करते हुए 4 शराब कोचियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 110 लीटर कच्ची महुआ शराब भी बरामद की गई.
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर भेलवाघाट-विक्रमपुर मार्ग, ग्राम बुढानभाठ में छापामार कार्रवाई की. पहली कार्रवाई में हिरेन्द्र यादव (22 वर्ष) एवं खिलेश यादव (23 वर्ष) निवासी ग्राम विक्रमपुर, थाना छुईखदान के पास से 50 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं एक मोटरसाइकिल जब्त की गई. दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. दूसरी कार्रवाई में महेश धुर्वे 23 वर्ष निवासी विक्रमपुर एवं उदय धुर्वे 19 वर्ष निवासी कुरूभाठ को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 60 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की गई.
10वीं तथा 12वीं प्री बोर्ड की परीक्षाएं शुरू
राजनांदगांव. जिले में 10वीं तथा 12वीं प्री बोर्ड की परीक्षाएं 16 जनवरी से 23 जनवरी के मध्य संपन्न कराई जा रही है. परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा जिले के समस्त हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है.
प्री बोर्ड परीक्षा का शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने आज केंद्रों का जायजा लिया. 17 जनवरी शनिवार को दसवीं का टैली कम्युनिकेशन हेल्थ केयर इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी और 12वीं की हिंदी की परीक्षा ली जाएगी. 19 जनवरी सोमवार को दसवीं की गणित, 12वीं की राजनीति विज्ञान, रसायन शास्त्र, लेखाशास्त्र, फसल उत्पादन एवं मातृत्व कला एवं सुरक्षा की परीक्षा होगी.
प्री बोर्ड परीक्षा के सभी प्रश्न पत्र विकासखंड कार्यालयों से वितरित किए जा रहे हैं. प्री बोर्ड परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिले के समस्त बीईओ और प्राचार्या को भी पूरी तरह से अधिकृत किया गया है.
सोने-चांदी की कीमतों में तेजी होने से सराफा बाजार में सन्नाटा
राजनांदगांव। सोने और चांदी की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि होने के कारण सराफा बाजार में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है. सोने और चांदी की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि से व्यापारी भी चिंतित नजर आ रहे हैं.
व्यापारियों की माने तो 1 साल के भीतर चांदी की कीमतों में तीन गुना वृद्धि हो चुकी है. ज्ञात हो कि सोने और चांदी की कीमतें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तय की जा रही है. 1 साल से सोने और चांदी के आभूषणों की कीमतों में काफी तेजी आई है. सोना और चांदी के कीमतों में लगातार वृद्धि होने के कारण व्यापारी भी काफी चिंतित नजर आ रहे हैं.
खास बात यह है कि राजनांदगांव जिले में भी सराफा का काफी कारोबार होता है. डेढ़ सौ से अधिक दुकानें राजनांदगांव शहर में बताई जा रही है. 300 व्यापारी इस कार्य में जुटे हुए हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रुपए के मूल में गिरावट होने और अमेरिका द्वारा टैरिफ लगाए जाने के बाद से सोने और चांदी की कीमतों में और अधिक वृद्धि हो चुकी है. व्यापारियों की माने तो वर्तमान में सोना 1,46,000 के पार पहुंच चुका है. इसी प्रकार से चांदी की कीमत भी 2,88,000 के पार पहुंच चुकी हैं.
235 प्रकरणों में 13 करोड़ रुपए का 45,000 क्विंटल धान जब्त
राजनांदगांव। कुल 235 प्रकरणों में कार्रवाई करते हुए अब तक 13 करोड़ की धान जब्त की गई है. जब्त धान की मात्रा 45,000 क्विंटल के आसपास बताई जा रही है.
जिला प्रशासन द्वारा कोचियों एवं बिचौलियों पर पूरी तरह से नजर रखी जा रही है. जिले के सभी धान उपार्जन केन्द्रों में अवैध धान खपाने के प्रयास को रोकने के लिए पूरी तरह अधिकारी और कर्मचारी सतर्क एवं सजग है. जिला प्रशासन द्वारा कोचियों एवं बिचौलियों द्वारा अवैध धान बिक्री के प्रयास करने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है. अधिकारियों की माने तो अब तक राजनांदगांव जिले में 235 प्रकरण से कुल 13 करोड़ रुपए की लागत की 45,000 क्विंटल की धान जब्त कर ली गई है. जिला प्रशासन के अधिकारियों की माने तो इस कार्रवाई में राजनांदगांव जिला प्रदेश में अव्वल है.
पिंजरे में चूहा लेकर ज्ञापन देने पहुंचे कार्यकर्ता
राजनांदगांव। कवर्धा एवं महासमुंद जिले के साथ पूरे प्रदेश में चूहों के नाम पर हुए धान घोटालों की जांच की मांग को लेकर छग जौहर के कार्यकर्ता व किसान कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे थे.
ज्ञापन में बताया गया कि राज्य के कवर्धा, महासमुंद जिला सहित पूरा प्रदेश में करोड़ो रुपय के धान घोटाला उजागर होने के बाद देश विदेश व छत्तीसगढ़ राज्य की बदनामी हो रही हैं. उन्होने इस कार्य में संलिप्त भ्रष्ट अफसरों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है. जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने प्रदेशभर में धान घोटाले की जांच ईओडब्ल्यू से किए जाने की मांग की है. इस दौरान जिलाध्यक्ष मनीष देवांगन, डिगेश्वर सहित बड़ी संख्या में जोहार छग पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


