कुमार उत्तम/मुजफ्फरपुर। बिहार पुलिस अवर निरीक्षक (सब-इंस्पेक्टर) पद की लिखित परीक्षा के शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और कदाचार-मुक्त आयोजन को लेकर मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां पूरी कर ली हैं। यह परीक्षा 18 जनवरी और 21 जनवरी को जिले के 27 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित की जाएगी।

परीक्षा का समय

प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक होगी।

प्रशासनिक ब्रीफिंग और तैनाती

परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी ने समाहरणालय सभागार में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की ब्रीफिंग की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि परीक्षा आयोग की गाइडलाइन के अनुसार पूरी पारदर्शिता और सख्ती के साथ संपन्न कराई जाए। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सुरक्षा और निगरानी के कड़े इंतजाम

सभी परीक्षा केंद्रों पर CCTV कैमरे लगाए गए हैं और संचार माध्यमों के दुरुपयोग को रोकने के लिए जैमर का उपयोग किया जाएगा। प्रवेश से पूर्व कड़ी फ्रिस्किंग होगी, जिसमें महिला अभ्यर्थियों की तलाशी महिला पुलिसकर्मी करेंगी।

मोबाइल और कदाचार पर सख्ती

मोबाइल फोन या किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ परीक्षा हॉल में प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। ऐसा पाए जाने पर अभ्यर्थी को परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा।

विधि-व्यवस्था की जिम्मेदारी

अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विधि-व्यवस्था के प्रभार में रहेंगे। परीक्षा केंद्रों के आसपास BNSS-163 लागू रहेगा।

विधि-व्यवस्था की जिम्मेदारी

अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विधि-व्यवस्था के प्रभार में रहेंगे। परीक्षा केंद्रों के आसपास BNSS-163 लागू रहेगा। जिलाधिकारी ने परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे समय से परीक्षा केंद्र पहुंचें और सभी नियमों का पालन करें।