पटना। होली के त्योहार पर बिहार लौटने वाले प्रवासी बिहारियों के लिए इस बार बड़ी राहत की खबर है। ट्रेनों में भीड़, वेटिंग टिकट और धक्का-मुक्की से परेशान यात्रियों को अब सफर का एक सुरक्षित और सुविधाजनक विकल्प मिलने जा रहा है। बिहार सरकार ने होली के अवसर पर अंतरराज्यीय लग्जरी बसों के संचालन की तैयारी पूरी कर ली है।
200 इंटरस्टेट बसें चलाने की तैयारी
बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (बीएसआरटीसी) की ओर से 15 फरवरी से 15 मार्च तक करीब 200 होली स्पेशल बसें चलाई जाएंगी। ये बसें दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और झारखंड जैसे राज्यों से बिहार के प्रमुख शहरों तक संचालित होंगी। इनमें सबसे अधिक बसें दिल्ली रूट पर रहेंगी।
एसी और नॉन-एसी डीलक्स बसें
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एसी डीलक्स और नॉन-एसी डीलक्स बसें चलाई जाएंगी। प्रत्येक बस में 50 से 60 सीटों की व्यवस्था होगी। राज्य सरकार की ओर से किराये में विशेष छूट भी दी जाएगी। टिकट बुकिंग 1 फरवरी से शुरू होगी।
ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकट बुकिंग
यात्री बीएसआरटीसी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन टिकट बुक कर सकेंगे। भुगतान के लिए यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध होगी। साथ ही, चयनित बस स्टॉपेज पर महिला और पुरुष यात्रियों के लिए स्वच्छ शौचालय की व्यवस्था भी की जाएगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


