18 January 2026 Horoscope-Aaj Ka Rashifal : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर राशि का स्वामी ग्रह उस पर सबसे ज्यादा प्रभाव डालता है. कुछ राशि के जातकों के लिए आज यानी 18 जनवरी का दिन काफी शुभ होने वाला है. तो वहीं, कुछ राशि के जातकों के लिए आज का दिन अशुभ हो सकता है. रविवार का दिन मेष से लेकर मीन राशि के लिए कैसा रहेगा ये आप राशिफल पढ़कर ही जान सकते हैं.

मेष राशि – आज के दिन नए लोगों पर आपको आसानी से भरोसा नहीं करना है. पारंपरिक काम को छोड़कर स्मार्ट वर्किंग पर फोकस करें. घर और ऑफिस में जो जिम्मेदारियां मिली हैं, उनका सही से इस्तेमाल करें. कड़ी मेहनत से ही अच्छे रिजल्ट मिलेंगे.

वृषभ राशि – आज के दिन यात्रा करने और मित्रों के साथ आनंद लेने के मौके मिल सकता हैं. इनकम में भी बढ़ोत्तरी होने की संभावना है. नौकरी में बदलाव के साथ आपके लिए तरक्की के मौके आ रहे हैं.

मिथुन राशि – आज के दिन आर्थिक मामलों को लेकर इस समय सलाहकारों से सलाह लें. प्रोफेशनल लाइफ में अचीवमेंट मिलेंगी. क्रिएटिव तौर पर आप मजबूत होगें.

कर्क राशि – आज के दिन किसी भी कॉन्पिटीशन में सफल हो सकते हैं. लीडरशिप में सुधार होगा. बिजनेस को लेकर आपमें आत्मविश्वास बना रहेगा.

सिंह राशि – आज के दिन परिवार के सदस्यों की सलाह काम आएगी. सुबह के समय जरूरी काम जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश करनी चाहिए. मीटिंग्स के लिए समय निकालें.

कन्या राशि – आज के दिन धन और संपत्ति के मामलों में तेजी आएगी. चर्चाओं और संवादों में आपका प्रभाव रहेगा. आपकी सोशल एक्टिविटी बढ़ेंगी.

तुला राशि – आज के दिन अपनों का सहयोग मिलेगा. किसी मित्र के सहयोग से किसी नए कारोबार की शुरुआत हो सकती है. आज कुछ ऐसी चीजें आपके साथ हो सकती हैं, जिनके बारे में सोचा नहीं था.

वृश्चिक राशि – आज के दिन आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. योजनाओं के अनुसार आगे बढ़ेंगे. आप प्रियजनों के साथ प्रभावशाली संवाद बनाए रखेंगे. किसी से अच्छे प्रपोजल मिल सकेंगे.

धनु राशि – आज के दिन पार्टनरशिप बिजनेस में हैं, तो वो पहले से बेहतर होगा. लाभ बढ़ाने में सफलता मिलेगी. करियर और बिजनेस में आपके असर पड़ सकता है. मित्रों के साथ संबंध मजबूत होंगे.

मकर राशि – आज के दिन परिवार की जिम्मेदारी बढ़ सकती है. मैरिड लाइफ सुखमय रहेगी. मन में शांति व प्रसन्नता रहेगी. उत्साह और जोश बढ़ेगा.

कुम्भ राशि – आज के दिन प्रोफेशनल के साथ बेहतर तालमेल रहेगा. शत्रुओं की साजिशों से सावधान रहें. जल्दबाजी में लिए गए फैसले से काम प्रभावित हो सकता है. करियर और बिजनेस में बिजी रहने का अनुभव होगा.

मीन राशि – आज के दिन काम और व्यापार उम्मीद के मुताबिक चलेगा. सहयोगात्मक मामलों पर ध्यान केंद्रित रहेगा. भाई-बहनों के साथ संबंध मजबूत होंगे.