प्रमोद कुमार/कैमूर। जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र से शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। मोहनिया-आरा पथ पर लहुरबारी के पास दोपहर करीब 1 बजे सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में पीछे से तेज रफ्तार सीएनजी ऑटो ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला सहित तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतक की पहचान
हादसे में मृत ऑटो चालक की पहचान मोहनिया नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 9 निवासी स्वर्गीय इजहार राय के 42 वर्षीय पुत्र रमजान राय के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
घायलों का विवरण
घायलों में गया जिले के अंगरा निवासी राकेश कुमार का पुत्र रौशन कुमार, उनकी पुत्री सोनम कुमारी और फतेहपुर निवासी सुदामा सिंह का पुत्र चंदन कुमार शामिल हैं। सभी घायलों को मोहनिया अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए महिला सहित दो को गया रेफर कर दिया गया।
पुलिस की कार्रवाई
मोहनिया थाना अध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि दुर्घटनास्थल से ट्रक को जब्त कर लिया गया है और ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
प्रशासन व अस्पताल का बयान
घटना की जानकारी मिलने पर जिला परिषद सदस्य गीता पासी भी मौके पर पहुंचीं। वहीं, मोहनिया अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. विजय सिंह ने पुष्टि की कि ऑटो के खड़े कंटेनर से टकराने के कारण चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


