पटना। राजधानी के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में स्थित बिहार राज्य खेल प्राधिकरण (BSSA) कार्यालय में अब खेल से जुड़ी शिकायतें सुनी जाएंगी। यह फैसला बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में सात निश्चय-3 के तहत लिया है। BSSA के महानिदेशक रविंद्रण शंकरण ने बताया कि हर सोमवार और शुक्रवार को सुबह 11 से 1 बजे के बीच खिलाड़ी और खेल हितधारक अपनी समस्याएं, शिकायतें और सुझाव सीधे BSSA कार्यालय में प्रस्तुत कर सकेंगे।

सुझावों पर होगा अमल

रविंद्रण शंकरण ने कहा कि सात निश्चय-3 के तहत सबका सम्मान, जीवन आसान का लक्ष्य है। इस योजना के तहत हर अधिकारी को सप्ताह में दो दिन जनता से मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान करना है। BSSA में भी इसी दिशा में शिकायतों का त्वरित निपटारा किया जाएगा और उपयोगी सुझावों पर अमल भी होगा।

19 जनवरी से होगी शुरूआत

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद इस पहल की जानकारी दी थी। यह व्यवस्था 19 जनवरी 2026 से लागू होगी।