UP Weather Today. उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ‘कोल्ड डे’ और कोहरे के डबल अटैक से आम जनजीवन बेहाल है. प्रदेश के ज्यादातर शहर अब भी कोहरे की चपेट में हैं. वहीं कहीं-कहीं पर विजिबिलिटी भी कमजोर है. आज भी प्रदेश के कई जिलों में ऐसे ही हालात रहने के आसार हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी और पश्चिमी यूपी के साथ कई जिलों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. वहीं 22 जनवरी को कुछ पश्चिमी यूपी के कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हो सकती है अगले दो दिनों में यूपी में कई जिलों में (UP Weather Alert) अधिकतम तापमान में तेजी से बदलाव होगा. जिसके कारण ठंड बढ़ेगी.
इसे भी पढ़ें : Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 18 January: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
IMD की ओर से जारी पूर्वानुमान में रविवार को प्रदेश के करीब 50 जिलों में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम रह सकती है. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, आगरा, मेरठ और बरेली सहित 50 जिलों में विजिबिलिटी बहुत कम रहने की संभावना है. वहीं, बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बदायूं, लखीमपुर खीरी समेत तराई के इलाकों में कोल्ड डे की स्थिति का पूर्वानुमान जताया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


