अविनाश श्रीवास्तव/सासाराम। शहर के रेलवे स्टेशन पर वन्यजीव तस्करी के खिलाफ रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। कालका से हावड़ा जाने वाली कालका मेल ट्रेन से 311 जिंदा कछुओं की खेप बरामद की गई है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिससे तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ है।

गुप्त सूचना पर चला जांच अभियान

आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार को सूचना मिली थी कि कालका मेल के जनरल कोच में कछुओं की अवैध तस्करी की जा रही है। सूचना मिलते ही आरपीएफ की टीम को अलर्ट किया गया और ट्रेन के सासाराम स्टेशन पहुंचते ही सघन जांच शुरू की गई।

जनरल कोच से 11 बोरों में मिले कछुए

तलाशी के दौरान सीटों के नीचे छुपाकर रखे गए 11 संदिग्ध बोरों को उतारा गया। जब बोरों को खोलकर देखा गया तो सभी में जिंदा कछुए पाए गए। गिनती करने पर कुल 311 कछुओं की बरामदगी हुई।

अमानवीय तरीके से की जा रही थी तस्करी

आरपीएफ के अनुसार कछुओं को बेहद अमानवीय हालात में बोरों में ठूंसकर रखा गया था, जिससे उनकी जान को गंभीर खतरा था। तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी गई।

वन विभाग ने संभाला मामला

मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने कछुओं को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया शुरू की। कछुओं को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया है। तस्करों की पहचान और गिरफ्तारी को लेकर जांच जारी है।