अविनाश श्रीवास्तव/ सासाराम। रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर जोईं गांव में शनिवार को मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। शादी-विवाह से जुड़े मुद्दे को लेकर दो परिवारों के बीच पहले कहासुनी हुई, जो कुछ ही देर में लाठी-डंडों से हुई जमकर मारपीट में बदल गई। दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते हालात बेकाबू हो गए।

महिला समेत चार लोग घायल

इस हिंसक झड़प में एक महिला सहित कुल चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान उपेंद्र यादव, विशाल यादव, मालिक यादव और एक महिला के रूप में हुई है। सभी को सिर, चेहरे और हाथ-पैर में गंभीर चोटें आई हैं। घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया।

डॉक्टर और पुलिस का बयान

अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों के अनुसार सभी घायल खतरे से बाहर हैं और उनका इलाज जारी है। वहीं, घटना को लेकर शिवसागर थाना पुलिस ने बताया कि मामले की सूचना मिली है, लेकिन अब तक किसी भी पक्ष की ओर से लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। पुलिस का कहना है कि आवेदन मिलने पर मामले में विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

https://lalluram.com/sasaram-station-live-turtle-smuggling-busted