अविनाश श्रीवास्तव/सासाराम। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) द्वारा दारोगा पद की नियुक्ति के लिए रविवार को सासाराम जिले के 19 परीक्षा केंद्रों पर प्रारंभिक लिखित परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से शुरू हुई। परीक्षा को कदाचार मुक्त और पारदर्शी बनाने के लिए आयोग की ओर से कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए थे।
समय से पहले केंद्रों पर पहुंचे अभ्यर्थी
निर्धारित समय से लगभग डेढ़ घंटे पूर्व ही अधिकांश अभ्यर्थी अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गए थे। प्रवेश से पहले थर्मल स्क्रीनिंग और सघन जांच की गई, जिसके बाद ही परीक्षार्थियों को केंद्र के अंदर जाने की अनुमति दी गई।
सख्त नियमों के साथ प्रवेश
अभ्यर्थियों को केवल प्रवेश पत्र, वैध पहचान पत्र और बॉल पेन ले जाने की अनुमति थी। मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, बैग सहित अन्य सामग्री परीक्षा केंद्र के बाहर ही जमा कराई गई।
जैमर और वीडियोग्राफी की व्यवस्था
सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए गए थे। साथ ही परीक्षा की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराई गई। केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल और दंडाधिकारियों की तैनाती की गई थी।
दो पालियों में हो रही परीक्षा
परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही है। पहली पाली सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक होगी। परीक्षा समाप्ति के बाद ही अभ्यर्थियों को बाहर जाने की अनुमति दी जाएगी।
प्रशासनिक अधिकारी रहे मुस्तैद
पूरे परीक्षा अवधि के दौरान सदर एसडीओ डॉ. नेहा कुमारी, डीएसपी दिलीप कुमार, वरीय उपसमाहर्ता ओमप्रकाश लाल सहित अन्य अधिकारी विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण करते रहे। वरीय उपसमाहर्ता ओमप्रकाश लाल ने बताया कि सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त ढंग से चल रही है। किसी भी तरह की गड़बड़ी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


