BMC Elections: एशिया के सबसे अमीर नगर निगम बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन यानी बीएमसी चुनाव का परिणाम आ चुका है। 30 साल बाद बीएमसी में बीजेपी (BJP) गठबंधन की वापसी हुई है। वहीं 19 साल तक बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन पक कब्जा जमाने वाली उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की शिवसेना को करारी शिकस्त मिली है। उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के मराठी मानुष (Marathi Manush) के एजेंडे को मराठिय़ों ने ही नकरा दिया। जबकि इस बीएमसी चुनाव में बिहारियों (Bihari Candidates win BMC elections) का डंका बजा है। बीएमसी चुनाव में छह बिहारियों ने जबरदस्त जीत हासिल की है।
मुंबई नगर निगम चुनाव में मिथिलांचल के छह नेताओं ने जीत दर्ज की है। शिवकुमार झा ने कांदिवली ईस्ट से हैट्रिक जीत हासिल की। मुंबई की पॉलिटिक्स में बिहार के मधुबनी जिले के एक ही तालुका, झंझारपुर से छह लोगों ने अपनी ताकत साबित की।

BJP उम्मीदवार शिवकुमार झा ने वार्ड नंबर 23 (कांदिवली ईस्ट) से भारी जीत के साथ लगातार तीसरी बार मुंबई नगर निगम चुनाव जीता है। उत्तर भारतीय समुदाय के एक प्रभावशाली चेहरे के रूप में उनकी पहचान और मजबूत हुई है। मूल रूप से आंधराठाढ़ी ब्लॉक के गंगद्वार गांव के रहने वाले शिवकुमार झा की लगातार तीसरी जीत की चर्चा हो रही है।
विनोद मिश्रा में ने बड़े अंतर से दर्ज की जीत
झंझारपुर के महिनाथपुर के रहने वाले विनोद मिश्रा BJP (वार्ड 43, मलाड) से बड़े अंतर से जीते। आंधराठाढ़ी के राजेश झा ने गोरेगांव (वार्ड नंबर 163) से शिवसेना (शिंदे ग्रुप) की तरफ से जीत हासिल की। लखनूर के संतोष कुमार मंडल और उमेश राय ने BJP से कांदिवली के वार्ड नंबर 160 और वार्ड नंबर 161 में जीत हासिल की. जबकि झंझारपुर के धीरेंद्र मिश्रा ने कुर्ला-चांदीवली (वार्ड नंबर 174) में कांटे की टक्कर के बाद जीत हासिल की। जबकि कांदिवली, मलाड, गोरेगांव और कुर्ला में नॉर्थ इंडियन वोटर अहम रहे। शिवकुमार झा की हैट्रिक और दूसरे मिथिलांचल कैंडिडेट की परफॉर्मेंस से पता चलता है कि मुंबई के डेवलपमेंट में मिथिलांचल की हिस्सेदारी और असर दोनों बढ़ रहे हैं।

शिवकुमार झा ने पांच हजार वोट से दर्ज की जीत
शिवकुमार झा ने 5,000 से ज्यादा वोटों से जबरदस्त जीत हासिल की है। शिवकुमार झा ने कांदिवली ईस्ट के वार्ड 23 से अपने विरोधी को करीब 5,400 वोटों के मार्जिन से हराया। 2017 में, वे 2,600 वोटों से जीते थे. इस बार। वे दोगुने वोटों से जीते है।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


