सोहराब आलम/मोतिहारी। जिले के पूर्वी चंपारण अंतर्गत कोटवा थाना क्षेत्र के बड़हरवा पूर्वी पंचायत के बरकुरवा गांव में एक 15 वर्षीय किशोरी का संदिग्ध हालत में शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान रेखा कुमारी के रूप में हुई है। किशोरी का शव उसके ही घर के कमरे में फंदे से लटका मिला।

परिजनों पर शव छुपाने का आरोप

मृतका की मां सीता देवी ने बताया कि शुक्रवार की शाम उनकी बेटी ने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। घटना की जानकारी होने के बाद परिजन शव को उतारकर अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे थे, तभी गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस के डर से परिजनों ने शव को बोरे में भरकर मछली के कैरेट में रखकर चेवर में छुपा दिया।

आठ घंटे बाद बरामद हुआ शव

सूचना मिलने पर कोटवा पुलिस ने तलाश शुरू की। शुरुआती पूछताछ में परिजनों ने जानकारी से इनकार किया, लेकिन सख्ती के बाद शव छुपाने की बात स्वीकार की। करीब आठ घंटे की मशक्कत के बाद रात दो बजे शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

प्रेम प्रसंग की चर्चा

परिजनों के अनुसार, रेखा का गांव के ही गुलशन नामक युवक से प्रेम प्रसंग था, जिसकी जानकारी पांच माह पहले हुई थी। समझाने के बाद मामला शांत हो गया था। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि दोनों के बीच पिछले पांच वर्षों से संबंध था।

पुलिस का बयान

कोटवा थानाध्यक्ष करण कुमार ने बताया कि किशोरी की मौत संदिग्ध है। शव छुपाने का प्रयास किया गया था। मामले की जांच जारी है।