वाराणसी. मणिकर्णिका घाट में चल रहे ध्वस्तीकरण और निर्माण कार्य को लेकर इन दिनों बवाल मचा हुआ है. सोशल मीडिया और काशीवासियों के बीच ये मामला चर्चाओं का मुद्दा बना हुआ है. इस बीच सीएम योगी ने इसे लेकर एक प्रेसवार्ता की. जिसमें उन्होंने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कुछ लोग जानबूझकर भारत की गौरवशाली विरासत और हमारे पवित्र शहर को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं.
योगी ने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस द्वारा AI जनरेटेड वीडियो बनाकर मंदिर को तोड़ने का दुष्प्रचार फैलाया जा रहा है. जबकि हर व्यक्ति जानता है कि मणिकर्णिका में जो मंदिर हैं, वे वहां पर वैसे ही मौजूद हैं. दालमंडी में चल रहे कार्यक्रम को बाधित करने के लिए कांग्रेस के द्वारा AI जनरेटेड वीडियो दिखाकर देश को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है. काशी को बदनाम करने की जो साजिश हो रही है, उसका पर्दाफाश होना चाहिए.
इसे भी पढ़ें : मणिकर्णिका घाट ध्वस्तीकरण के बीच काशी पहुंचे सीएम योगी, बाबा विश्वनाथ का किया पूजन, जगद्गुरु आदि शंकराचार्य और लोकमाता अहिल्याबाई होलकर को किया नमन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रारंभ से ही कहा है कि काशी की पुरातन काया को संरक्षित करते हुए उसे नए कलेवर के रूप में देश और दुनिया के सामने प्रस्तुत किया जाना चाहिए. काशी विश्वनाथ धाम बनने के बाद से लेकर अब तक, काशी ने देश की जीडीपी में 1.3 लाख करोड़ का योगदान दिया है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2014 के पहले काशी में गंगाजल आचमन तो दूर, स्नान करने लायक भी नहीं था. आज आचमन भी कर सकते हैं, स्नान भी कर सकते हैं. सीएम ने आगे कहा कि जगद्गुरु आदि शंकराचार्य जी और ‘लोकमाता’ अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा को काशी विश्वनाथ धाम में महत्व मिले, यह प्रधानमंत्री मोदी के कारण संभव हो पाया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


