Dense Fog Accident in Punjab: फगवाड़ा. पंजाब में ठंड अपने चरम पर है. भारी कोहरे के कारण कई हादसों की खबरें सामने आ रही हैं. इसी बीच फगवाड़ा नेशनल हाईवे पर कोहरे की वजह से कई वाहनों की आपस में टक्कर हो गई. बताया जा रहा है कि विजिबिलिटी बेहद कम होने के कारण एक के बाद एक 5 से 6 गाड़ियां आपस में टकरा गईं.
Also Read This: आतिशी के बयान पर सियासी तूफान, प्रताप बाजवा बोले- ‘फोरेंसिक रिपोर्ट ने किया सच उजागर’

अच्छी बात यह रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई. हालांकि टक्कर में कई गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. घटना की सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी. सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम द्वारा क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटाने का काम किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि कोहरे के कारण वाहन चालकों ने अचानक ब्रेक लगाए, जिससे यह हादसा हुआ.
Also Read This: सीमा विवाद पर मान सरकार का बड़ा कदम: किसानों की खेती होगी आसान, अमित शाह बैठक के बाद बड़ा संकेत
बठिंडा में भी हुआ हादसा
वहीं घने कोहरे की वजह से बठिंडा से भी एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां चंडीगढ़ हाईवे पर यात्रियों से भरी एक PRTC बस सिलेंडर से भरे ट्रक-ट्रॉली से टकरा गई. इस हादसे में कई यात्री घायल हो गए. राहत की बात यह है कि इस दुर्घटना में किसी की जान नहीं गई है.
Also Read This: राणा बलाचौरिया हत्याकांड: गिरफ्तार करन पाठक पुलिस मुठभेड़ में ढेर
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


