पीलीभीत. एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. शारदा नदी में नहाने गए 2 किशोर की डूबने से मौत हो गई. वहीं दोनों को बचाने के लिए नदी में कूदे युवक की भी डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों की लाश को पीएम के लिए भेजा.

इसे भी पढ़ें- गंगा जी के पुत्र बनकर नरेंद्र मोदी आए और…मणिकर्णिका घाट को लेकर भाजपा पर अजय राय का हमला, पूछ लिया तीखा सवाल

बता दें कि घटना पूरनपुर क्षेत्र में धनाराघाट की है. मौनी अमावस्या पर शारदा नदी में गांव चंदिया हजारा का रहने वाला सुमित और सुमित नहाने के लिए गए थे. दोनों किशोर नदी में नहाते वक्त चेनेराइजेशन कार्य के समय खोदे गए गड्ढे में चले गए, जिससे दोनों डूबने लगे थे. दोनों को डूबता देख घाट पर मौजूद एक युवक दोनों को बचाने के लिए नदी में कूदा. बचाने के चक्कर में वह भी दोनों किशोरों के साथ नदी में डूब गया.

इसे भी पढ़ें- ‘मुख्य’ कह रहे हैं ‘कुछ नहीं हुआ… मणिकर्णिका घाट पर हो रहे निर्माणकार्य को लेकर शासन के दो अलग-अलग बयान, अखिलेश बोले- पहले तय कर लें बोलना क्या है

वहीं तीनों को डूबता देख घाट में मौजूद अन्य लोगों को बीच चीख-पुकार मच गई. देखते ही देखते ही तीनों पानी में समा गए. जिसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से सर्च अभियान चलवाया. जिसके बाद तीनों की लाश बरामद की गई. मृतकों की पहचान सुमित (14), सौरभ (15) और केशव प्रसाद के रूप में हुई है.