सुदीप उपाध्याय, बलरामपुर। छत्तीसगढ़ की सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर आकांक्षा टोप्पो के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने रामानुजगंज थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं का आरोप है कि आकांक्षा टोप्पो ने मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी की है।

शिकायत दर्ज कराने के बाद भाजपा कार्यकर्ता थाने परिसर में कई घंटों तक नारेबाजी करते रहे। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि इस तरह की टिप्पणियां न केवल एक जनप्रतिनिधि की छवि धूमिल करने की कोशिश है, बल्कि समाज में वैमनस्य फैलाने का भी काम कर रही है।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने मामले में तत्काल कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए आकांक्षा टोप्पो की गिरफ्तारी की मांग की है। उनका कहना है कि सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर किसी भी जनप्रतिनिधि के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लिखित शिकायत प्राप्त कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।