प्रमोद कुमार, कैमूर। जिले से एक बेहद ही हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक युवक ने केवल अपनी शादी टूटने के डर से अपनी प्रेमिका की कुआं में ढकेल कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। भभुआ डीएसपी मनोरंजन भारती ने प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान करमचट थाना क्षेत्र के बहेरी गांव निवासी नंदू बिंद के पुत्र सचिन कुमार रूप में की गई है।

भभुआ एसडीपीओ मनोरंजन भारती ने बताया कि, बीते शुक्रवार को एक नाबालिक किशोरी का शव बेलांव थाना क्षेत्र के नौहट्टा गांव सुनसान जगह के कुआं से बरामद किया गया था, जिसके बाद मृतिका के पिता अशोक पासवान के द्वारा इनके पुत्री को बहला फुसलाकर घर से ले जाकर हत्या करने का अज्ञात के विरुद्ध बेलांव थाना में आवेदन दिया गया था।

आवेदन के बाद डीआईयू के अधिकारी द्वारा अनुसंधान में सचिन कुमार दोषी पाया गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया तो आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि, वह ई-रिक्शा चलाता है, जिसमें कभी मृतिका बैठी और फोन पे से पैसा दिया। इसके बाद से मृतिका के नंबर पर फोन से बातचीत होने लगी और इनके बीच दोस्ती और नजदीकियां बढ़ गई। इसी बीच सचिन की शादी कहीं और तय हो गई। शादी में कोई रुकावट नहीं हो इसको लेकर आरोपी ने प्रेमिका के हत्या की एक योजना बनाई।

इस बीच जब 12 जनवरी 2026 को मृतिका प्रियंका कुमारी के माता-पिता अपने रिश्तेदार के यहां दाह संस्कार में गए हुए थे, तब आरोपी ने इसका फायदा उठाकर रात को मृतिका के मोबाइल पर फोन करके उसे नौहट्टा गांव के आसन थल स्थित सुनसान जगह पर कुआं के पास बुलाया गया, जहां प्रियंका गई इसी बीच बातचीत के दौरान मौका पाकर आरोपी ने प्रेमिका की हत्या के नियत से उसे कुआं में ढकेल दिया और मौके से भाग निकला। कुएं में डूबने से युवती की मौत हो गई।

डीएसपी ने बताया कि कुंआ के पास से बरामद किशोरी के मोबाइल में आरोपी के द्वारा बातचीत का तकनीकी साक्ष्य पाया गया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

ये भी पढ़ें- मोतिहारी में किशोरी का फंदे से लटका शव बरामद, मामले की जांच जारी