एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने साल 2025 में ‘छावा’ (Chhaava), ‘द गर्लफ्रेंड’ (The Girlfriend), और ‘थामा’ (Thamma) जैसी फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा उन्होंने फिल्म ‘सिकंदर’ (Sikandar) में एक्टर सलमान खान के साथ लीड रोल में नजर आई थीं. ये फिल्म ईद पर रिलीज हुई थी. हालांकि बॉक्स ऑफिस में ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी. वहीं, अब हाल ही में रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने फिल्म के फ्लॉप होने पर अपनी राय दी है.

‘सिकंदर’ के फ्लॉप होने पर बोली रश्मिका

बता दें कि रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में फिल्म ‘सिकंदर’ (Sikandar) के फ्लॉप होने का मुख्य कारण बताया है. एक्ट्रेस ने बात करते हुए कहा- जब मुझे फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई गई थी, तब वह बहुत अच्छी लगी, लेकिन बाद में फिल्म बनते समय कई चीजें बदल गईं, जैसे कि अभिनय, एडिटिंग और रिलीज के समय के हिसाब से कहानी अलग हो गई.

Read More – Nick Jonas ने Priyanka Chopra के गाने पर किया जबरदस्त डांस, इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो …

एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने बात करते हुए आगे कहा- ‘फिल्मों में ऐसा आमतौर पर होता है. जो सुना जाता है, वह अलग होता है और बनने के बाद और अलग हो जाता है.’

Read More – Sutapa Sikdar ने फॉलो किया ‘2016’ ट्रेंड, शेयर किया Irrfan Khan के साथ वीडियो कोलाज …

इन फिल्मों में नजर आ सकती हैं रश्मिका

वर्कफ्रंट की बात करें, रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) जल्द ही शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और कृति सेनन (Kriti Sanon) के साथ ‘कॉकटेल 2’ (Cocktail 2) में नजर आने वाली हैं. साथ ही वो तेलुगु फिल्म ‘मैसा’ में भी काम कर रही हैं. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रश्मिका फरवरी 2026 में अपने बॉयफ्रेंड विजय देवरकोंडा से शादी करने वाली हैं, लेकिन इसकी अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.